कपिल शर्मा का वायरल हुआ बदला लुक:सोशल मीडिया पर फैंस बोले- वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक दवा ली या वर्कआउट किया?​​​​​​​

हाल ही में कॉमेडियन- होस्ट कपिल शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्हें देखकर फैंस चौंक गए। उनका लुक काफी बदला हुआ था। कपिल पहले से काफी पतले और फिट नजर आए। उनका ये नया अवतार देखते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। फैंस हैरान थे कि कपिल का इतना वजन कैसे कम हो गया। एक यूजर ने लिखा– ‘कपिल भाई, आप कुछ ज्यादा ही पतले लग रहे हो।‘ एक और ने पूछा– ‘क्या इन्होंने वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक जैसी कोई दवा ली है?’ कपिल पहले भी बता चुके हैं कि उन्हें बैक पेन की दिक्कत है। साथ ही काम का शेड्यूल इतना टाइट रहता है कि खुद पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब जो उनका लुक सामने आया है, उससे साफ है कि उन्होंने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत की है। दरअसल, लॉकडाउन के समय से ही कपिल ने फिटनेस पर फोकस करना शुरू कर दिया था। 2020 में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर उन्होंने बताया था कि उन्होंने 11 किलो वजन कम किया है। उनका वजन 92 किलो से घटकर 81 किलो हो गया था। फरवरी 2025 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल रोजाना करीब दो घंटे वर्कआउट करते हैं। उनके कोच ने फिटनेस के लिए किकबॉक्सिंग भी शामिल की है। इससे उनकी स्टैमिना और ओवरऑल फिटनेस में काफी सुधार हुआ है। काम की बात करें तो कपिल जल्दी ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के साथ लौटने वाले हैं। इसके अलावा वो अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। इस हफ्ते फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें कपिल दूल्हा बने दिख रहे हैं। क्या है ओजेम्पिक? ओजेम्पिक एक तरह की वजन कम करने वाली दवा है, जो खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए बनाई गई थी। लेकिन हाल ही में यह वजन घटाने के लिए भी ट्रेंड में आ गई है। करण जौहर और राम कपूर के अचानक पतले होने पर भी सोशल मीडिया पर यही सवाल उठा था कि क्या उन्होंने ओजेम्पिक का इस्तेमाल किया है।