इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी को लेकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पूरी तरह से जुट गई है। पहली बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी टीम पर प्रेशर न पड़े, इसके लिए कोहली ने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों का वर्कलोड कम हो सकता है, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी।
आईपीएल इस बार कोरोना की वजह से यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे। सभी मैच दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।
ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं: कोहली
आरसीबी ने 30 अगस्त से क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद शारजाह में ट्रेनिंग शुरू कर चुकी है। कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को टिप्स दी, ‘‘यदि हमें लगता है कि शुरुआत में वर्क लोड ज्यादा हो रहा है, तो हम आप में बात करके इसे कम कर सकते हैं। हालांकि, जब हम कम काम करते हैं, तो मुझे क्वालिटी चाहिए। मैं नहीं चाहता कि लोग दो या ढाई घंटे तक दौड़ें और फिर थकान महसूस करें। चलो काम का बोझ कम करें, लेकिन आइए जितनी प्रैक्टिस हो, उसे पूरी क्षमता के साथ करें। मैं सभी की ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं।’’
सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस कारण सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम रही है।