कभी टैक्सी चलाकर पूरी की विश्वविद्यालय की पढ़ाई, परिवार कोयला बेचकर कमाता था पैसा, आज दक्षिण कोरिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए सियो जुंग-जिन

सियो जुंग-जिन अपनी नई दवा कंपनी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए अपने अंगों को गिरवी पर रखकर ऊंची ब्याज दर पर अवैध कर्जदाताओं से लोन लिया करते थे। आज वह दक्षिण कोरिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं। पहले नंबर पर सैमसंग इलेक्ट्र्रॉनिक्स कंपनी के चेयरमैन ली कुन-ही हैं।

62 वर्षीय सियो जुंग-जिन सेल्ट्रियन इंक के फाउंडर हैं। कंपनी कोरोनावायरस की दवा का विकास कर रही है। इस साल कंपनी के शेयरों की कीमत करीब दोगुनी हो गई। शेयरों में उछाल आने से सियो जुंग-जिन की संपत्ति बढ़कर 10 अरब डॉलर (करीब 74,594 करोड़ रुपए) पर पहुंच गई।

सियो ने टैक्सी चलाकर विश्वविद्यालय की पढ़ाई की

सियो का जन्म ऐसे परिवार में हुआ था, जो कोयला बेचकर पैसा कमाता था। सियो ने टैक्सी चलाकर सियोल के कोनकुक विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। इंडस्ट्र्रियल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद देवू मोटर कंपनी में उनका काफी प्रमोशन हुआ। वर्ष 2000 में एशियाई वित्तीय संकट में कंपनी डूब गई और सियो की नौकरी चली गई।

साल 2000 में देवू मोटर की नौकरी छूटने के बाद अपनी कंपनी बनाई

नौकरी छूटने के बाद सियो ने देवू के ही पुराने सहकर्मियों के साथ मिलकर एक कंपनी नेक्सॉल बनाई और कारोबार के अवसर ढूंढने लगे। अब यह कंपनी सेल्ट्र्रियन की वैश्विक मार्केटिंग इकाई सेल्ट्रियन हेल्थकेयर कंपनी के नाम से जानी जाती है।

बायोसिमिलर ने दिलाई सफलता

2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें लगा कि बूढ़ी हो रही आबादी को महंगी दवाओं के सस्ते विकल्प की जरूरत होगी। इसके बाद बायोसिमिलर में उनकी रुचि बढ़ गई। पहले से मंजूर दवाओं के समान मेडिकल उत्पाद को बायोसिमिलर कहा जाता है। सेल्ट्रियन 2002 में शुरू हुई और 2004 में वित्तीय संकट में फंस गई। इसके बाद सियो को कई बार ऊंची ब्याज दर पर अवैध कर्जदाताओं से लोन लेना पड़ा। अब सेल्ट्रियन बायोसिमिलर का विकास करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है।

इस साल सेल्ट्रियन का चेयरमैन पद छोड़ देंगे सियो

सेल्ट्र्रियन के शेयर इस साल 75 फीसदी उछले हैं। पिछले पांच साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमत 5 गुना बढ़ी है। सियो की संपत्ति मुख्य रूप से सेल्ट्रियन और सेल्ट्रियन हेल्थकेयर में उनकी हिस्सेदारी की वजह से है। पिछले साल सियो ने कहा था कि 2020 में पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यदि वह रिटायरमेंट के बाद भी चेयरमैन बने रहे, तो कंपनी एक किंगडम बन जाएगी।

सैमसंग इलेक्ट्र्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही कोरिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं

सैमसंग इलेक्ट्र्रॉनिक्स कंपनी के चेयरमैन ली कुन-ही अभी दक्षिण कोरिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। दूसरे स्थान पर सियो हैं। गेम मेकर नेक्सॉन कंपनी के किम जुग-जू अभी कोरिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनके पास 7.8 अरब डॉलर की संपत्ति है। चौथे स्थान पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जे-यंग हैं। पांचवें स्थान पर हैं सोशल मैसेजिंग ऐप ककाओ कॉर्प के फाउंडर ब्रायन किम। किम के पास 5.1 अरब डॉलर की संपत्ति है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


सेल्ट्रियन के शेयरों में उछाल से सियो की संपत्ति का मूल्य बढ़कर करीब 74,594 करोड़ रुपए हो गया