करवा चौथ स्पेशल– आभूषणों के बगैर अधूरा शृंगार:इस करवा चौथ पुरानी-नई ज्वेलरी को मिक्स कर बनाएं यूनीक कॉम्बिनेशन, 9 टिप्स

पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण को अभिव्यक्त करने वाला अनूठा पर्व है करवा चौथ। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम को चांद दिखने तक पति की लंबी उम्र की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को 16 शृंगार करती हैं। महिलाओं के शृंगार में पैरों के नाखून से लेकर सिर तक की साज-सज्जा शामिल है। हर महिला चाहती है कि इस दिन वो कुछ खास लगे। उसके वस्त्र और आभूषण उसके चेहरे और व्यक्तित्व की चमक को और भी खूबसूरत बना दें। जो चलिए, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ज्वेलरी के कुछ यूनीक आइडियाज, जिसे पहनकर आप बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह खिल उठेंगी। इसके लिए आपको बहुत मेहनत नहीं करनी है। सिर्फ नई और पुरानी ज्वेलरी को मिक्स करके कुछ यूनीक करना है। एक्सपर्ट– प्रतीक्षा अग्रवाल, ज्वेलरी डिजाइनर और आर्टिस्ट शादी के गहने और साथ में गोटा पट्‌टी के काम वाली शिफॉन साड़ी सोने के आभूषणों का शौक तो हर स्त्री को होता है। हर स्त्री के पास सुंदर आभूषणों का खजाना भी होता है। कई बार शादी या किसी विशेष मौके के लिए बनवाए गए आभूषण पूरे साल यूं ही पड़े रहते हैं। तो क्यों न इस करवा चौथ आप अपनी शादी का हार, कंगन, अंगूठी और झुमके निकालें और गोटा पट्‌टी के काम वाली शिफॉन साड़ी के साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का एक यूनीक मैच बनाएं। सोने की चेन और मंगलसूत्र के साथ पर्ल ज्वेलरी ज्वेलरी डिजाइनर और आर्टिस्ट प्रतीक्षा अग्रवाल कहती हैं कि करवा चौथ पर खुद को एक खास लुक देने के लिए जरूरी नहीं है कि नई ज्वेलरी ही खरीदी जाए। आप सोने की चेन के साथ मोतियों की माला का भी एक सुंदर कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। इसके साथ ही मोतियों वाले टॉप्स, कड़े और सोने की अंगूठियां भी एक-दूसरे के साथ खूब जंचते हैं। ये नई तरह का फैशन है, जहां नया और पुराना दोनों साथ मिलकर सुंदरता में चार चांद लगा देता है। हीरा है सदा के लिए यूं तो असली हीरे की बात ही कुछ और है, लेकिन आजकल मार्केट में फैक्ट्री मेड डायमंड्स की बहार है। इस करवा चौथ आप डायमंड के पेंडेंट वाला नेकलेस या डायमंड जड़ा हुआ चोकर भी पहन सकती हैं। हल्के रंगों की साड़ी के साथ शाइनिंग चोकर बहुत ही खूबसूरत लगता है। साथ ही अगर आपके पास मोतियों का लंबा हार है तो चोकर के साथ एक हार का कॉम्बिनेशन बहुत ही फबता है। हाथों में साड़ी के रंग से मैच करती हुई चूड़ियों के साथ मोतियों या डायमंड वाले चार छोटे कड़ों को मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है। साथ में अगर ऑरगेंजा की हल्के नीले या टरकॉइज ब्लू कलर की साड़ी हो तो फिर बात ही क्या। आप भीड़ में भी सबसे अलग नजर आएंगी। आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बोलबाला ज्वेलरी डिजाइनर प्रतीक्षा अग्रवाल कहती हैं कि आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। स्टोन जड़ी हुई ऑक्सिडाइज्ड लुक वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी पुराने राजाओं-महाराजाओं के चांदी के गहनों वाला लुक देती है। इसमें राजस्थान की ट्रेडिशनल डिजाइंस का कॉम्बिनेशन इसे बिलकुल अलग ही यूनीक लुक देता है। प्रतीक्षा कहती हैं कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी की सबसे खास बात ये है कि चाहे आप भारी लकदक बनारसी साड़ी पहन लें, मॉर्डन डे डिजाइन वाला अनारकली लहंगा पहन लें, शिफॉन, सिल्क या ऑरगेंजा की साड़ी पहन लें या फिर सिंपल जरी के काम वाला शलवार-कुर्ता। आर्टिफिशियल ज्वेलरी हर परिधान के साथ बखूबी फिट होती है। तो फिर क्या है, आप अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बॉक्स खोलिए। उसे रोज पहनने वाली सोने की चेन और मोतियों के लंबे हार के साथ मिक्स एंड मैच करिए और लीजिए हो गया आपका एकदम यूनीक करवा चौथ लुक रेडी। बाजूबंद और कमरबंद का कॉम्बिनेशन ये ऐसी ज्वेलरी हैं, जो महिलाएं रोजमर्रा की जिंदगी में या किसी शादी, ब्याह, पार्टी फंक्शन में भी आमतौर पर नहीं पहन पाती हैं। लेकिन करवा चौथ एक खास मौका है। तो अगर आपके पास बाजूबंद और कमरबंद है तो उसे अपने ट्रेडिशनल सोने, पर्ल या स्टोन के गहनों के साथ मैच करके पहन सकती हैं। बाजूबंद पहनने के लिए जरूरी है कि ब्लाउज या तो स्लीव्सलेस हो या उसकी आस्तीन की लंबाई ज्यादा न हो। खुली बांहों में बंधा हुआ बाजूबंद आपकी खूबसूरती में अलग ही निखार लेकर आएगा। ट्रेडिशनल डिजाइन वाली स्टोन ज्वेलरी प्रतीक्षा अग्रवाल बताती हैं कि आजकल स्टोन ज्वेलरी भी काफी फैशन में है। ट्रेडिशनल डिजाइंस के साथ तरह-तरह के रंगों वाले स्टोन लगाकर ऐसी ज्वेलरी बनाई जा रही है जो बिलकुल कुंदन के हार जैसा लुक देती है। ये ज्वेलरी किसी भी ड्रेस के साथ पहनी जा सकती है। बस इस बात का ध्यान रखना है कि हैवी ड्रेस के साथ लाइट ज्वेलरी और लाइट ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी पहननी है। कलरफुल नेकलेस आजकल ऐसे नेकलेस भी काफी ट्रेंड में हैं, जिनमें रंगीन मेटल और स्टोन का इस्तेमाल करके उसमें बारीक नक्काशी का काम किया जाता है और तरह-तरह की ट्रेडिशनल डिजाइंस जैसे मोर वगैरह बनाई जाती हैं। ये ज्वेलरी एक साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल, दोनों तरह का लुक देती है। हैवी अंगूठी के बिना अधूरा है शृंगार अंगूठी के बिना करवा चौथ का शृंगार अधूरा है। इसलिए पूरा मेकअप करने के बाद उंगलियों में अंगूठी पहनना न भूलें। प्रतीक्षा अग्रवाल कहती हैं कि जरूरी नहीं है कि आपकी अंगूठी बाकी ज्वेलरी से पूरी तरह मैच करने वाली हो। आजकल फ्यूजन का जमाना है। बस इस बात का ध्यान रखें कि दोनों हथेलियों में एक अंगूठी हैवी हो और बाकी लाइट वेट। सारी हैवी अंगूठियां न पहनें और सारी बिल्कुल हल्की, छोटी अंगूठियां भी न पहनें। हथेलियों को अच्छे से मैनीक्योर और ग्रूम करने के बाद उसमें एक हैवी और एक बारीक अंगूठी का कॉम्बिनेशन बहुत सुंदर लगता है। ड्रेस के हिसाब से चुनें ज्वेलरी ज्वेलरी का चुनाव हमेशा अपने कपड़ों के अनुसार ही करना चाहिए। जैसे अगर आपने प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है तो उसके साथ हैवी ज्वेलरी बहुत सूट करती है और लुक को इनहांस करती है। प्लेन बॉर्डर साड़ी के साथ आप भारी झुमके, चोकर और बंद गले का कोई हैवी नेकलेस पहन सकती हैं। वहीं अगर आपने भारी लहंगा या जरी के वर्क वाली हैवी साड़ी पहन रखी है तो उसके साथ ज्वेलरी बिल्कुल सिंपल होनी चाहिए। भारी साड़ी या लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने पर उसका लुक उभरकर नहीं आ पाता है। साथ ही अगर नेकलेस हैवी है तो उसके साथ कानों में भारी झुमके न पहनें। छोटे टॉप्स या स्टड्स हैवी नेकलेस के साथ बेहतर मैच करेंगे।