करवा चौथ का त्योहार यूं तो घर की महिलाओं का त्योहार है, लेकिन सच पूछिए तो पूरा परिवार ही इस खुशी में शामिल होता है। बच्चों में एक अलग ही तरह की खुशी और उत्साह होता है। घर के बड़े-बुजुर्ग भी उस दिन निर्जला व्रत कर रही महिला की खुशी और आराम का पूरा ख्याल रखते हैं। सास सुबह-सुबह बहू को सरगी की थाली देती हैं, ताकि दिन भर के कठिन व्रत के दौरान महिला के शरीर में ऊर्जा बनी रहे। आजकल तो बहुत सारे मॉडर्न पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखने लगे हैं। वो भी पत्नी के साथ पूजा की सारी तैयारियों में बराबरी की शिरकत करते हैं। पति साथ में व्रत रखें या न रखें, सच यही है कि करवा चौथ पूरे परिवार का त्योहार है। इस दिन सब लोग आपस में मिलकर हंसी-खुशी उत्सव मनाते हैं। यह इस बात का भी प्रतीक है कि जीवन में सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण परिवार है। चाहे इंसान कितनी भी सांसारिक सफलताएं हासिल कर ले, परिवार से बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं है। तो चलिए आज हम बात करते हैं कि करवा चौथ का दिन अपने परिवार के साथ आप कैसे और स्पेशल बना सकते हैं। इस दिन फैमिली के साथ मिलकर कौन सी एक्टिविटीज कर सकते हैं, जिससे प्रेम और अपनेपन का एहसास और गहरा हो जाए। फैमिली के साथ करवा चौथ एंजॉय करने के कुछ आइडियाज वैसे तो आज संडे है और मुमकिन है कि आज आपकी ऑफिस की छुट्टी होगी। लेकिन अगर किसी कारण से आपकी संडे की छुट्टी नहीं होती है तो कोशिश करिए कि आज के दिन ऑफिस से छुट्टी मिल जाए और आप पूरा दिन घर पर अपनी पत्नी के साथ बिता सकें। छुट्टी के दिन घर में बच्चों, घर के बुजुर्गों और पूरी फैमिली के साथ मिलकर बहुत सारी एक्टिविटीज की जा सकती हैं, जिससे इस दिन की खुशियों में चार-चांद लग जाएं। नीचे ग्राफिक में दिए कुछ आइडियाज देखिए। आज के दिन घर का कोई काम नहीं इस दिन को ऐसे प्लान करें कि दिन में घर का कोई काम न करना पड़े। छोटे-मोटे काम किए जा सकते हैं, लेकिन कोई भारी काम सिर पर नहीं होना चाहिए। एक तो आपकी पत्नी का व्रत है और दूसरे निर्जला व्रत में काम करने से वह थक भी जाएंगी। पूरा परिवार बैठक में एक साथ, हंसी-ठिठोली, बतकहियों के पल रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में अकसर हमें परिवार के साथ फुरसत के कुछ पल बिताने का मौका नहीं मिलता। तो सबसे जरूरी है कि इस दिन पूरा परिवार दिन भर बैठकर गप्पें मारे, बातें करे, एक-दूसरे से अपनी भावनाएं साझा करे। शादी का एल्बम यानी यादों का खजाना क्यों न आज आप पूरे परिवार के साथ बैठकर अपनी शादी का एल्बम देखें। अगर आपके बच्चे छोटे-छोटे हैं तो जरूर वो एल्बम को देखकर मुंह बिचकाएंगे और पूछेंगे कि इस फोटो में मैं क्यों नहीं हूं। मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया। ये भोलापन, सादगी ही तो जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां हैं। वक्त गुजर जाता है। साथ में सिर्फ यही यादें रह जाती हैं। क्यों न आप और बच्चे मिलकर मम्मी को कोई सरप्राइज दें इस दिन आप बच्चों के साथ मिलकर कोई क्रिएटिव एक्टिविटीज कर सकते हैं, जैसे पेंटिंग बनाना या कोई हैंडीक्राफ्ट बनाना। एक आइडिया ये भी है कि बच्चों के साथ मिलकर उनकी मम्मी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट तैयार करें। जैसे ग्रीटिंग कार्ड या कोई और क्रिएटिव क्राफ्ट। लेकिन मुश्किल ये है कि एक ही घर में इस बात को मम्मी से सीक्रेट भी रखना है। तभी तो सरप्राइज में मजा आएगा। जब पूरा परिवार साथ मिलकर खेले कोई गेम वैसे जब कुछ भी करने का मन न हो तो साथ बैठकर गेम खेलना सबसे अच्छा और खुशी वाला टाइमपास होता है। पूरा परिवार मिलकर लूडो, चेस, कैरम, स्क्रैबल, कार्ड या कोई और बोड गेम खेल सकता है। कुछ नहीं तो डंब शिराज, अंताक्षरी या एक-दूसरे का जनरल नॉलेज चेक करने वाला कोई गेम खेल सकते हैं। ये फैमिली के साथ बिताए सबसे खुशी के पल होते हैं। आज कोई सुंदर रोमांटिक फिल्म देखें कपल साथ में कोई सुंदर फिल्म या सीरीज भी देख सकते हैं अगर जॉइंट फैमिली नहीं है और कपल अकेले हैं तो ऊपर दी गई एक्टिविटीज के साथ वो साथ मिलकर दोनों की कोई फेवरेट फिल्म या सीरीज भी देख सकते हैं। वैसे आज के दिन रोमांटिक फिल्म देखना ही बेहतर आइडिया होगा। व्रत खोलने के बाद रेस्त्रां में डिनर रात में पूजा करने और व्रत खोलने के बाद क्यों न पूरा परिवार मिलकर किसी शानदार रेस्त्रां में खाना खाने जाए। इससे घर की महिलाओं पर डिनर बनाने की जिम्मेदारी नहीं रहेगी और बाहर जाने और साथ खाना खाने का मजा भी आएगा। फैमिली के साथ लाॅन्ग ड्राइव पूजा और डिनर के बाद रात में फैमिली के साथ लाॅन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं। अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं, जहां समंदर, नदी या झील है तो करवा चौथ के दिन उसके किनारे काफी भीड़ होगी। बहुत सारे जोड़े उस शाम को सेलिब्रेट करने नदी-समंदर के किनारे जमा हुए होंगे। क्यों न एक बढ़िया सा फैमिली फोटोशूट हो जाए आज के दिन जब पूरा परिवार सज-धजकर तैयार हुआ है तो एक खूबसूरत फैमिली फोटोशूट तो बनता है। आपकी यादों के एल्बम में कुछ तस्वीरें और जुड़ जाएंगी। पूरा परिवार साथ है, पर पति सबसे खास है यूं तो महिलाओं का पूरे परिवार के साथ बहुत गहरा जुड़ाव होता है, लेकिन पति के साथ का रिश्ता सबसे खास और अंतरंग है। अगर पति प्रेम में समर्पित है तो स्त्री दुनिया के हर संकट, हर मुश्किल का सामना खुशी-खुशी कर लेती है। इसलिए पतियों की आज के दिन खासतौर पर ये जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी पत्नियों को स्पेशल फील कराएं और उनकी खूब केयर करें।