करियर क्लैरिटी:मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, कौन सा कोर्स करूं जो जल्‍दी जॉब मिले; जानें कम फीस वाले जॉब ओरिएंटेड कोर्स

करियर क्लैरिटी के 44वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है राजस्थान के पारा से पप्पू लाल का और दूसरा सवाल है झारखंड से मुकेश कुमार का। सवाल- मैंने आर्ट्स सब्जेक्ट से 12वीं की है। (पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, हिंदी लिटरेचर ) मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही है, मैं कौन से कोर्स करूं जिससे मुझे जॉब मिल पाए। सवाल- बीए ऑनर्स साइकोलॉजी से कर रहे हैं। क्या चीज करें जिससे प्राइवेट या सरकारी जॉब लगे। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें.. नर्सिंग में एडमिशन लिया था, फर्जीवाड़े के चलते अब ITI करना चाहता हूं; जानें ITI से जुड़े सभी ऑप्‍शंस मैंने 2023 में 12वीं पूरी की है। मैंने 2024 में BSc नर्सिंग में एडमिशन लिया, लेकिन मेडिकल में चल रहे फर्जीवाड़े की वजह से वो कैंसिल हो गया। अब मैं आईटीआई करना चाहता हूं क्या करूं? पूरी खबर पढ़ें…