करियर क्लैरिटी:साइंस में टीचिंग के अलावा और क्या ऑप्शन हैं; जानें कौन से कोर्स खोलेंगे सीधे नौकरी के दरवाजे

करियर क्लैरिटी के 40वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है नोएडा से सनाया खान का और दूसरा सवाल जगदीश बेरवा का। सवाल- मैं फर्स्ट ईयर BSc (PCB) में हूं। मैंने इसी साल इंगराम कॉलेज में एडमिशन लिया है। मैं इसके साथ और कौन से कोर्स कर सकती हूं जिससे फ्यूचर ब्राइट हो सके। सवाल- मैंने MSc बॉटनी से की है। मैं ये जानना चाहता हूं कि बॉटनी में टीचिंग के अलावा और क्या ऑप्शन हो सकते हैं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें…. करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें कॉमर्स पढ़ रहे हैं तो ये डिप्लोमा कोर्स आएंगे काम, ग्रेजुएशन के साथ ही करेंगे जॉब के लिए तैयार मैं BCom फर्स्ट ईयर में हूं, हमारे कॉलेज में कोई भी डिप्लोमा कोर्स नहीं हैं। आप ऐसे कोर्स बताएं जिससे मैं कोई बेहतर स्किल सीख पाऊं। पूरी खबर पढ़ें