दीया मिर्जा को ALT एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए जूरी मेंबर बनाया गया। एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन हुआ। वहीं, ISRO के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को IAF वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड मिला। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ : 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, झारखंड में 2 फेज में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उद्घाटन (INAUGURATION) 2. पीएम मोदी ने ITU – WTSA और 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंधिया ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘ITU-WTSA (इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेम्बली)’ का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने 8वें ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024’ का भी उद्घाटन किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. भारत-कनाडा ने एक-दूसरे के 6-6 डिप्लोमैट्स निकाले : कनाडा से रिश्तों में तनाव के बीच भारत ने 14 अक्टूबर को कार्यकारी हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर समेत 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश से निष्कासित कर दिया। उन्हें 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक का समय दिया है। उधर, कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स को देश छोड़कर जाने के लिए कहा है। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. दीया मिर्जा को ALT एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए जूरी मेंबर बनाया गया : बॉलीवुड एक्ट्रेस और एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट दीया मिर्जा को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंट फिल्म फेस्टिवल (ALT EFF) के 2024 संस्करण के लिए जूरी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। ALT EFF 22 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में 72 फिल्में दिखाई जाएंगी, जो क्लाइमेट चेंज और वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन जैसे जरूरी एनवायर्नमेंट इश्यूज को हाईलाइट करेंगी। निधन (OBITUARY) 5. एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन हुआ : एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का 15 अक्टूबर की शाम को निधन हो गया। वे 57 साल के थे। उन्हें कैंसर था। 15 अक्टूबर की शाम मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने उनके निधन की जानकारी दी। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 6. नासा ने बृहस्पति के चांद यूरोपा पर स्पेसक्राफ्ट भेजा : बृहस्पति ग्रह के चांद यूरोपा पर जीवन की संभावना की तलाश करने के लिए नासा ने 14 अक्टूबर को यूरोपा क्लिपर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया। स्पेसक्राफ्ट को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन हैवी रॉकेट से लॉन्च किया गया। 7. ISRO के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को IAF वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड मिला : 14 अक्टूबर को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (IAF) वर्ल्ड स्पेस अवॉर्ड मिला। ISRO चीफ को यह अवॉर्ड चंद्रयान-3 की रिमार्केबल अचीवमेंट के लिए मिला है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 15 अक्टूबर का इतिहास : 1961 में आज ही के दिन छायावादी कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला का निधन हुआ था। वे एक कवि, उपन्यासकार, निबन्धकार और कहानीकार थे। निराला का जन्म 21 फरवरी, 1953 को हुआ था। इनका जन्म रविवार को हुआ था इसलिए यह सुर्जकुमार कहलाए। ‘अनामिका’ (1923), ‘परिमल’ (1930), ‘गीतिका’ (1936), ‘तुलसीदास’ (1939), ‘कुकुरमुत्ता’ (1942), ‘अणिमा’ (1943), ‘बेला’ (1946), ‘नए पत्ते’ (1946), ‘अर्चना’ (1950), ‘आराधना’ (1953), ‘गीत कुंज’ (1954), ‘सांध्य काकली’ और ‘अपरा’ निराला की प्रमुख काव्य-कृतियां हैं। ‘लिली’, ‘सखी’, ‘सुकुल की बीवी’ उनके प्रमुख कहानी-संग्रह और ‘कुल्ली भाट’, ‘बिल्लेसुर बकरिहा’ उनके चर्चित उपन्यास हैं। ‘चाबुक’ शीर्षक से उनके निबंधों की एक पुस्तक भी प्रसिद्ध है।