पीएम मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग सफल हुई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव रहे ‘शहजाद मोहम्मद खान’ का निधन हुआ। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. G20 मीटिंग में शामिल होने PM मोदी ब्राजील पहुंचे : ब्राजील में आज यानी 18 नवंबर से 19वीं G20 समिट शुरु हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रियो डि जेनेरियो पहुंचे हैं। समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर तक चलेगी। 2. छत्तीसगढ़ का गुरु घासीदास-तमोर पिंगला देश का 56वां बाघ अभ्यारण्य अधिसूचित : केंद्र सरकार ने 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला को देश का 56वां बाघ अभ्यारण्य अधिसूचित किया है। गुरु घासीदास-तमोर पिंगला बाघ अभयारण्य 2,829 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। अवॉर्ड (AWARD) 3. पीएम मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार मिला : नाइजीरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से नवाजा है। वे यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी शख्स हैं। उनसे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को 1969 में यह सम्मान दिया गया था। डिफेंस (DEFENCE) 4. स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग सफल हुई : डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने 16 नवंबर की देर रात को ‘लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल’ की सफल टेस्टिंग की। इस मिसाइल को ओडिशा के तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम आजाद द्वीप से ग्लाइडेड व्हीकल के जरिए लॉन्च किया गया। मिसाइल की फ्लाइट ट्रेजेक्टरी की ट्रैकिंग के बाद टेस्टिंग सफल मानी गई। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 5. कैलाश गहलोत ने पद और पार्टी से इस्तीफा दिया : दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कैलाश गहलोत ने 17 नवंबर की सुबह AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके 24 घंटे बाद कैलाश गहलोत सोमवार, 18 नवंबर को भाजपा में शामिल हो गए। निधन (ORBITURY) 6. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव रहे ‘शहजाद मोहम्मद खान’ का निधन हुआ : 17 नवंबर को भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव रहे ‘शहजाद मोहम्मद खान’ का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे। उन्होंने नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 18 नवंबर का इतिहास : भारत में हर साल 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ (National Naturopathy Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दवा रहित प्रणाली के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, जिसे प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में जाना जाता है। इस दिन पर विभिन्न जागरूकता शिविर, कार्यशालाएं, सेमिनार और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। कई प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, संगठन और अस्पताल इस सप्ताह के दौरान सार्वजनिक जागरूकता और चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं ताकि लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा और इसके लाभों के बारे में शिक्षित किया जा सके। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 16 नवंबर : पीएम मोदी पहली बार नाइजीरिया के दौरे पर गए; 27 साल की ‘कैरोलिन’ ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे। पीएम मोदी ने पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया। वहीं, रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने ‘अंशुल कंबोज’। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 15 नवंबर : पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए; हुंडई मोटर्स ने ‘जोस मुनोज’ को CEO बनाया भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। मणिपुर के 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू हुआ। वहीं, रिलायंस-डिज्नी का मर्जर पूरा हुआ। पढ़ें पूरी खबर…