करेंट अफेयर्स 2 दिसंबर:यूपी का 76वां जिला बना महाकुंभ मेला; माधव नेशनल पार्क एमपी का 8वां टाइगर रिजर्व बना

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी खिताब 2024 जीता। ट्रम्प ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI डायरेक्टर बनाया। वहीं, पहला इंडो-कंबोडियन सैन्य अभ्यास ‘CINBAX-I’ महाराष्ट्र में शुरू हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 1. उत्तर प्रदेश का 76वां जिला बना महाकुंभ मेला : उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया। इसे ‘महाकुंभ मेला जनपद’ के नाम से जाना जाएगा। यूपी में अब तक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले हो गए हैं। 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है। 2. MP का 8वां टाइगर रिजर्व होगा माधव नेशनल पार्क : शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क मध्यप्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व होगा। 1 दिसंबर को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने इस पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। टाइगर रिजर्व में एक नर और एक मादा बाघिन को छोड़ने का भी फैसला लिया गया है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. ट्रम्प ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI डायरेक्टर बनाया : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 दिसंबर को जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन’ यानी FBI के अगले डायरेक्टर के रूप में ‘कश्यप काश पटेल’ के नाम की घोषणा की। वे क्रिस्टोफर रे का स्थान लेंगे, जिन्हें 2017 में ट्रम्प ने नियुक्त किया था। काश पटेल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बने थे। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 4. विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की : बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने 2 दिसंबर की सुबह एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी। डिफेंस (DEFENCE) 5. पहला इंडो-कंबोडियन सैन्य अभ्यास ‘CINBAX-I’ महाराष्ट्र में शुरू : भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच जॉइंट टेबल टॉप एक्सरसाइज, ‘CINBAX’ का पहला संस्करण 1 दिसंबर से शुरू हुआ। अभ्यास CINBAX एक प्लानिंग एक्सरसाइज है, जिसका मकसद संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी (CT) अभियानों का युद्ध अभ्यास करना है। इसका आयोजन फॉरेन ट्रेनिंग नोड, पुणे में हो रहा है। स्पोर्ट (SPORT) 6. पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी खिताब 2024 जीता : बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने 1 दिसंबर को सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 7. जय शाह ने ICC के चेयरमैन का पदभार संभाला : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC का चेयरमैन पद संभाला। इसके साथ ही 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 2 दिसंबर का इतिहास : 1982 में आज ही के दिन दुनिया में पहली बार किसी मरीज को आर्टिफिशियल हार्ट लगाया गया था। अमेरिका के एक डेंटिस्ट डॉ. बर्नी क्लार्क को पहली बार आर्टिफिशियल हार्ट लगाया गया था। डॉ. क्लार्क दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी बीमारी को लेकर डॉक्टर हार मान चुके थे, लेकिन तभी यूटा यूनिवर्सिटी में डॉ. विलियम सी. डेव्रिस की टीम ने डॉ. क्लार्क का हार्ट ट्रांसप्लांट किया। ये ऑपरेशन साढ़े 7 घंटे तक चला था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 30 नवंबर : मासातो कांडा एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष बने; गुजराती हैंडीक्राफ्ट ‘घरचोला’ को GI-टैग, DGP-IG का 59वां सम्मेलन शुरू नई दिल्ली में होगा ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का आयोजन। वहीं, BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। गृह मंत्री अमित शाह ने DGP और IG के सम्मेलन का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 29 नवंबर : भारत-ब्रिटेन में नौसेना से जुड़ा समझौता हुआ; विक्रांत बने फिल्म-पर्सनैलिटी ऑफ द इयर, भारत UN शांति-स्थापना आयोग में शामिल भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे। अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची का निधन हुआ। इसके अलावा थल सेना प्रमुख ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर…