भारत का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर एक्टिवेट हुआ। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को 320 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी मिली। वहीं, एपल स्टोर पर आज से मिलने लगी आईफोन-16 सीरीज। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की शुरुआत की : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार, 19 सितंबर को ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की शुरुआत की। इसे महिला किसानों को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल माना जा रहा है। 2. भारत का तीसरा स्वदेशी प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर एक्टिवेट हो गया : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (RPP) की 7 नंबर यूनिट ने 19 सितंबर की रात को सक्रिय हो गई है। यानी RPP-7 में नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। यह जानकारी भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) ने दी। बिजनेस (BUSINESS) 3. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को 320 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी मिली : केंद्र सरकार ने गुरुवार, 19 सितंबर को फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को 320 करोड़ रुपए में एक जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को बेचने को मंजूरी दे दी। इस डील के बाद FSNL का मैनेजमेंट कंट्रोल अब कोनोइक ट्रांसपोर्ट के पास होगा। कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड, टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी है। अवार्ड (AWARD) 4. ध्रुवी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब : ध्रुवी पटेल ने आज यानी 20 सितंबर को अमेरिका में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब जीता है। इसका आयोजन अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ। ध्रुवी पटेल ने अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम के क्षेत्र में पढ़ाई की है। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 5. एपल स्टोर पर मिलने लगी आईफोन-16 सीरीज : आईफोन 16 सीरीज के फोन आज यानी 20 सिंतबर से मिलने शुरू हो गए हैं। भारत में एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे ही खुल गए। आम तौर पर यह 11 बजे खुलते हैं। एपल के नए डिवाइस खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लंबी लाइन देखने को मिली। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 सितंबर का इतिहास : 1857 में आज के दिन आखिरी मुगल बादशाह शाह जफर द्वितीय ने अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण किया था। इस दिन से दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया था। उन्हें ब्रिटिश मेजर होसॉन ने पकड़ लिया था। युद्ध में हार के बाद अंग्रेजों ने उन्हें बर्मा (अब म्यांमार) भेज दिया। वहीं, उनकी मृत्यु हुई।