करेंट अफेयर्स 30 नवंबर:मासातो कांडा एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष बने; गुजराती हैंडीक्राफ्ट ‘घरचोला’ को GI-टैग, DGP-IG का 59वां सम्मेलन शुरू

नई दिल्ली में होगा ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का आयोजन। वहीं, BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। गृह मंत्री अमित शाह ने DGP और IG के सम्मेलन का उद्घाटन किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 1. गुजराती हैंडीक्राफ्ट ‘घरचोला’ को मिला GI टैग : 29 नवंबर को गुजरात की सांस्कृतिक हस्तशिल्प विरासत ‘घरचोला’ को भारत सरकार से GI टैग मिला। GI टैग यानी भौगोलिक संकेतक किसी इलाके की खासियत वाले प्रोडक्ट्स को दिया जाता है। हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में गुजरात को मिलने वाला यह 23वां GI टैग है। इसके अलावा दूसरे सेक्टर्स में गुजरात को अब तक सिर्फ 4 टैग मिले हैं। उद्घाटन (INAUGURATION) 2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने DGP-IG के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया : अमित शाह ने 29 नवंबर, 2024 को देश भर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रहा है। पीएम मोदी 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को इसमें हिस्सा लेंगे। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. एशियाई विकास बैंक के 11वें अध्यक्ष बने मासातो कांडा : एशियाई विकास बैंक (ADB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 28 नवंबर, 2024 को जापान के मासातो कांडा को बैंक का 11वां अध्यक्ष चुना है। इन्हें ‘मिस्टर येन’ के नाम से जाना जाता है। वे मौजूदा अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा की जगह लेंगे, जो 23 फरवरी, 2025 को अपना पद छोड़ रहे हैं। इवेंट (EVENT) 4. नई दिल्ली में होगा ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का आयोजन : भारत सरकार ने 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। 29 नवंबर को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा की। ये महोत्सव भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों पर केंद्रित होगा। स्पोर्ट (SPORT) 5. BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 नवंबर को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। यह जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 नवंबर का इतिहास : 1872 में आज ही के दिन पहली बार इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेला गया था। पहला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीम के बीच स्कॉटलैंड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इसमें स्कॉटलैंड ने ब्लू और इंग्लैंड ने व्हाइट जर्सी पहनी थी। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में 4 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। 90 मिनट के मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच के ड्रॉ होने के बाद मांग उठी कि दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच होना चाहिए, ताकि कोई नतीजा तो निकले। लोगों का कहना था कि हम गोल देखने आए थे, लेकिन गोल देख ही नहीं पाए। इसके बाद 8 मार्च 1873 को दोबारा इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच हुआ। इस मैच में इंग्लैंड 4-2 से जीत गया। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 29 नवंबर : भारत-ब्रिटेन में नौसेना से जुड़ा समझौता हुआ; विक्रांत बने फिल्म-पर्सनैलिटी ऑफ द इयर, भारत UN शांति-स्थापना आयोग में शामिल भारत और ब्रिटेन मिलकर नौसेना के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को डिजाइन करेंगे। अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची का निधन हुआ। इसके अलावा थल सेना प्रमुख ने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 28 नवंबर : हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के CM बने; PM मोदी करेंगे महाकुंभ की शुरुआत; K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्धाभ्यास। ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर। वहीं, दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 विश्व कैडेट्स शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीता। पढ़ें पूरी खबर…