केंद्र सरकार ने डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट (DPDP), 2023 के तहत नियमों का ड्राफ्ट जारी किया। 23 देशों की 27 हस्तियों को 18वां प्रवासी भारतीय पुरस्कार मिलेगा। वहीं, खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण हुआ। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… निधन (DEATH) 1. साइंटिस्ट डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का निधन: भारत के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजगोपाला चिदंबरम का आज यानी 4 जनवरी की सुबह निधन हो गया। उद्घाटन (INAUGURATION) 2. पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 4 जनवरी को नई दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। नेशनल (NATIONAL) 3. अब बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए पेरेंट्स की सहमति जरूरी: संसद से डेटा प्रोटेक्शन एक्ट 2023 पारित होने के करीब 16 महीने बाद केंद्र सरकार ने नियमों का ड्राफ्ट जारी कर दिया। अवॉर्ड (AWARD) 4. 23 देशों की 27 हस्तियों को मिलेगा 18वां प्रवासी भारतीय पुरस्कार: भारत सरकार ने 3 जनवरी को 18वें प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कारों का ऐलान किया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. माइक जॉनसन बने US हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव के स्पीकर: अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव’ में 3 जनवरी को रिपब्लिकन सांसद माइक जॉनसन को फिर से स्पीकर चुन लिया गया। स्पोर्ट (SPORT) 6. खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण हुआ: खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) ने 3 जनवरी को पहले खो खो विश्व कप के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 7. अंतरिक्ष में भेजा गया लोबिया 4 दिन में अंकुरित हुआ: इसरो ने 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया था। बैंकिंग (BANKING) 8. अब किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अब किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 4 जनवरी का इतिहास: पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 3 जनवरी: पीएम मोदी ने किया वीर सावरकर कॉलेज जैसे 4 प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन; वरिष्ठ पत्रकार एस जयचंद्रन नायर का निधन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के लिए 12,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की घोषणा की। चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम के लिए डबल डेकर मेट्रो को मंजूरी दी। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कैंपेन की शुरुआत की। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 2 जनवरी:भुवनेश कुमार UIDAI के CEO बने; मनु भाकर, गुकेश, हरमनप्रीत और प्रवीण को खेल रत्न भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के कचरे को हटाया गया। GST कलेक्शन दिसंबर 2024 में 7.3% बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपए हुआ। वहीं, ‘जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख : थ्रू द एजेज किताब’ का विमोचन हुआ। पढ़ें पूरी खबर…