भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार हुआ। भारत नारकोटिक्स ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा। वहीं, चौथी मेकांग-गंगा धम्मयात्रा को दिल्ली पहुंची। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. भारत नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा : भारत को संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग (CND) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है। 6 दिसंबर को ऑस्ट्रिया स्थित भरातीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि शंभु कुमारन ने आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला। नेशनल (NATIONAL) 2. देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे : केंद्रीय मंत्रिमंडल की 6 दिसंबर को दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान 85 केंद्रीय विद्यालय (KV), 28 नवोदय विद्यालय (NV) और दिल्ली मेट्रो के फेज 4 को मंजूरी मिली है। चौथे फेज में रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का कंस्ट्रक्शन होगा। 3. भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार हुआ : भारत का पहला हाइपरलूप टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो गया है। ये ट्रैक IIT-मद्रास के कैंपस में बना है और इसकी लंबाई 410 मीटर है। हाइपरलूप एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जो एक ट्यूब के भीतर वैक्यूम में चलती है। प्रोजेक्ट (PROJECT) 4. राष्ट्रपति ने 3 नई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 7 दिसंबर को ओडिशा को तीन नई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें बंगारीपोशी-गोरुमहिशाणी, बुढ़ामरा-चाकुलिया, बादामपहाड़-केंदुझर रेलवे प्रोजेक्ट्स शामिल है। इसके लिए 6,200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 5. चौथी मेकांग-गंगा धम्मयात्रा को दिल्ली पहुंची : चौथी मेकांग-गंगा धम्मयात्रा 6 दिसंबर को दिल्ली पहुंची। इस यात्रा की शुरुआत 2 दिसंबर से थाईलैंड से हुई थी। इसमें बौद्ध शिक्षाविद्, पूर्व नौकरशाह और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं। यह यात्रा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। इसका नेतृत्व बोधगया संस्थान के महासचिव डॉक्टर सुपाचाई विराफुचोंग कर रहे हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 7 दिसंबर का इतिहास : 1982 में आज ही के दिन चार्ल्स ब्रूक्स जूनियर जहरीले इंजेक्शन से मौत की सजा पाने वाले पहले व्यक्ति बने थे। अमेरिका के टेक्सास शहर में दवाओं के कॉकटेल को ब्रूक्स के शरीर में डाला गया, जिससे उनका दिमाग और शरीर सुन्न पड़ गया, वह पैरालाइज हो गए और दिल की धड़कनें रुकने से उनकी मौत हो गई। चार्ल्स ब्रूक्स को एक ऑटो मैकेनिक डेविड ग्रेगरी की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में ब्रूक्स के साथ ही वुडी लाउड्रेस को भी मौत की सजा सुनाई गई थी। बाद में लाउड्रेस की सजा कम हो गई, लेकिन चार्ल्स ब्रूक्स की मौत की सजा बरकरार रही। जहरीले इंजेक्शन को फांसी की तुलना में अधिक मानवीय माना जाता था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 6 दिसंबर : रूस दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री; पहला ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ शुरू हुआ; सुनीत मेहता फिजी में भारत के नए उच्चायुक्त खाद्य मंत्रालय ने ‘अन्न चक्र’ पोर्टल लॉन्च किया। रेमंड लाइफस्टाइल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने गौतम सिंघानिया। वहीं, फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 5 दिसंबर : सुप्रीम कोर्ट के जज बने जस्टिस मनमोहन; भूटान नरेश दो-दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे; ‘प्रोबा-3’ मिशन की सफल लॉन्चिंग हुई वायकॉम18 को मिला जियो-हॉटस्टार का डोमेन। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया। स्कॉटलैंड की कलाकार जसलीन को टर्नर पुरस्कार मिला। पढ़ें पूरी खबर…