करेंट अफेयर्स 9 जनवरी:पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया; फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ

ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली। मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की। वहीं, वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… उद्घाटन (INAUGURATION) 1. पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 जनवरी को ओडिशा में भुवनेश्‍वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। निधन (DEATH) 2. फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ: मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का 8 जनवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH) 3. ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की डॉकिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। स्कीम (SCHEME) 4. मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की: राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए मध्यप्रेदश सरकार ने 8 जनवरी को पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना लॉन्च की। स्पोर्ट (SPORT) 5. मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 8 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 6. ऑस्कर-2025 की रेस में वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्में : द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने 8 जनवरी को ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी की। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 7. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत लॉन्च किया: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 जनवरी को महाकुंभ 2025 को समर्पित विशेष गीत ‘महाकुंभ है’ लॉन्च किया। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 8. वी. नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए: केंद्र सरकार ने 7 जनवरी को स्पेस साइंटिस्ट वी. नारायणन को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। ​​​​​​इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 9. कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड जलने का खतरा: 8 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग अब हॉलीवुड तक पहुंच गई है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 9 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें: 1. करेंट अफेयर्स 8 जनवरी: भारत सरकार का 2025 कैलेंडर जारी, INS तुशील का पहला सफर पूरा हुआ; राजकोट में पहला विमेंस वनडे होगा भारत के सबसे लेटेस्ट युद्धपोत INS तुशील ने अपनी पहली पोर्ट विजिट पूरी की। मालदीव के अपने समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। ट्रम्प ने जारी किया कनाडा को USA का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा। भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में पहली बार खेला जाएगा वीमेंस वनडे मैच। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 7 जनवरी: CBI का भारतपोल पोर्टल लॉन्च हुआ; इंडोनेशिया BRICS का पूर्ण सदस्य बना; स्टील इंडस्ट्री के लिए PLI स्कीम शुरू अमित शाह ने CBI का बनाया BHARATPOL पोर्टल लॉन्च किया। ग्रेटर नोएडा में शुरू होगा 8वां इंडसफूड 2025 एक्जीबिशन। इसके अलावा केंद्र सरकार ने स्टील उत्पादन के लिए PLI स्कीम जारी की और इंडोनेशिया BRICS समूह का पूर्ण सदस्य बन गया। विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें…