कर्नाटक ने 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। टीम ने रविवार को पहली बार फाइनल खेल रही विदर्भ टीम को 36 रन से हराया। वडोदरा में कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 348 रन बनाए। जवाब में विदर्भ 312 रन ही बना सका। सीजन में 5 शतक लगाने वाले विदर्भ के कप्तान करुण नायर 27 रन ही बना सके। ओपनर ध्रुव शोरे ने सेंचुरी लगाई, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कर्नाटक से मिडिल ऑर्डर बैटर रविचंद्रन स्मरण ने 101 रन की पारी खेली। टीम से प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट लिए। कर्नाटक ने 3 विकेट जल्दी गंवाए
कोटाम्बी स्टेडियम में विदर्भ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कर्नाटक की शुरुआत खराब रही, टीम ने 67 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान मयंक अग्रवाल 32, देवदत्त पडिक्कल 8 और केवी अनीश 23 ही रन बना सके। स्मरण ने फिर विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। स्मरण की सेंचुरी, श्रीजीत ने फिफ्टी लगाई
श्रीजित 78 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने स्मरण के साथ चौथे विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप की। स्मरण ने सेंचुरी लगाई और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़े। स्मरण ने 101 रन बनाए, वहीं मनोहर 79 रन बनाकर आउट हुए। कर्नाटक से आखिर में हार्दिक राज ने 12 और श्रेयस गोपाल ने 3 रन बनाए और स्कोर 348 रन तक पहुंचा दिया। विदर्भ से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 2-2 विकेट लिए। यश ठाकुर और यश कदम को 1-1 सफलता मिली। विदर्भ से ध्रुव को नहीं मिला किसी का साथ
349 रन के टारगेट के सामने विदर्भ ने 6 के रन रेट से बैटिंग की। ओपनर ध्रुव शोरे एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे। यश राठौड़ 22, करुण नायर 27, यश कदम 15, विकेटकीपर जितेश शर्मा 34 और शुभमन दुबे 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। ध्रुव के विकेट से खत्म हुईं विदर्भ की उम्मीदें
ध्रुव शोरे ने सेंचुरी लगाई, वह 110 रन बनाकर आउट हुए और विदर्भ के फाइनल जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं। उनके बाद अपूर्व वानखेड़े 12, नचिकेत भुते ने 5 और दर्शन नालकंडे ने 11 रन बनाए। हर्ष दुबे ने तेजी से 63 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विदर्भ 312 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। कर्नाटक से वासुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक राज के हाथ एक सफलता आई। कर्नाटक ने 5वीं बार खिताब जीता
कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम 5वां फाइनल ही खेल रही थी, उन्हें कभी भी फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने 2019 में आखिरी टाइटल जीता था। दूसरी ओर विदर्भ ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम रनर-अप रही। पिछले सीजन हरियाणा ने खिताब जीता था। कर्नाटक ने हरियाणा को ही सेमीफाइनल हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
कोटाम्बी स्टेडियम में विदर्भ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कर्नाटक की शुरुआत खराब रही, टीम ने 67 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान मयंक अग्रवाल 32, देवदत्त पडिक्कल 8 और केवी अनीश 23 ही रन बना सके। स्मरण ने फिर विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। स्मरण की सेंचुरी, श्रीजीत ने फिफ्टी लगाई
श्रीजित 78 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने स्मरण के साथ चौथे विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप की। स्मरण ने सेंचुरी लगाई और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़े। स्मरण ने 101 रन बनाए, वहीं मनोहर 79 रन बनाकर आउट हुए। कर्नाटक से आखिर में हार्दिक राज ने 12 और श्रेयस गोपाल ने 3 रन बनाए और स्कोर 348 रन तक पहुंचा दिया। विदर्भ से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 2-2 विकेट लिए। यश ठाकुर और यश कदम को 1-1 सफलता मिली। विदर्भ से ध्रुव को नहीं मिला किसी का साथ
349 रन के टारगेट के सामने विदर्भ ने 6 के रन रेट से बैटिंग की। ओपनर ध्रुव शोरे एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे। यश राठौड़ 22, करुण नायर 27, यश कदम 15, विकेटकीपर जितेश शर्मा 34 और शुभमन दुबे 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। ध्रुव के विकेट से खत्म हुईं विदर्भ की उम्मीदें
ध्रुव शोरे ने सेंचुरी लगाई, वह 110 रन बनाकर आउट हुए और विदर्भ के फाइनल जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं। उनके बाद अपूर्व वानखेड़े 12, नचिकेत भुते ने 5 और दर्शन नालकंडे ने 11 रन बनाए। हर्ष दुबे ने तेजी से 63 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विदर्भ 312 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। कर्नाटक से वासुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक राज के हाथ एक सफलता आई। कर्नाटक ने 5वीं बार खिताब जीता
कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है। टीम 5वां फाइनल ही खेल रही थी, उन्हें कभी भी फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा। टीम ने 2019 में आखिरी टाइटल जीता था। दूसरी ओर विदर्भ ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम रनर-अप रही। पिछले सीजन हरियाणा ने खिताब जीता था। कर्नाटक ने हरियाणा को ही सेमीफाइनल हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।