कलाकारों और शिल्पकारों को रियायती दर पर मिलेंगे स्टॉल, दिल्ली हाट सहित पर्यटन विभाग के सभी परिसरों में मिलेंगे स्टॉल

पर्यटन उद्योग से जुड़े कलाकारों, शिल्पकारों के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बड़ी राहत की घोषणा की। दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाट सहित पर्यटन विभाग के सभी परिसरों में कलाकारों और शिल्पकारों को बेहद रियायती दर पर स्टाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

ये फैसला दिल्ली सचिवालय में बुधवार को सिसोदिया की अध्यक्षता में दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण जो कलाकार और शिल्पकार दिल्ली हाट और अन्य स्थानों पर महंगे स्टॉल लेने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें बेहद किफायती दर पर स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे।
सिसोदिया के अनुसार सामान्य दिनों में जो स्टॉल लेने के लिए कई हजार रुपये और कुछ मामलों में तो लाखों रुपये देने पड़ते थे, वैसे स्टॉल कलाकारों और शिल्पकारों को मात्र 500 से 600 रुपयों में मिल जाएंगे। दिल्ली हाट तथा अन्य स्थानों पर फूड स्टॉल लगाने वाले वेंडर्स को भी बड़ी छूट देने का निर्णय लिया गया है।

विभिन्न स्थानों पर इन वेंडर्स से लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ करने का निर्णय हुआ है। कई मामलों में 31 अक्टूबर तक सामान्य किराए में काफी रियायत देने का भी निर्णय हुआ है। सिसोदिया ने कहा इससे लोगों को अपने कारोबार को फिर से व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा।

यह निर्णय भी लिया
दिल्ली हाट आईएनए के तहत 166 क्राफ्ट स्टॉल का आवंटन देश भर के शिल्पकारों के बीच किया गया था। इनमें बचे हुए स्टॉल का स्थानीय शिल्पकारों के बीच प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर वितरण का भी निर्णय लिया। दिल्ली हाट आईएनए के पिछले हिस्से की पार्किंग का उपयोग न होने के कारण इसमें भी राहत का निर्णय हुआ। अंधेरिया मोड़ स्थित नेचर बाजार की लीज मेसर्स दस्तकार को 15 साल के लिए दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान बंद होने के कारण 20 मार्च से तीन जुलाई तक के शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Artists and craftsmen will get stalls at a discounted rate