भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक 7, 8 और 9 अक्टूबर को होगी। इसकी जानकारी आरबीआई ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है। बैठक के अंतिम दिन यानी 9 अक्टूबर को आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। खबर है कि कल से होने वाली इस 3 दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है।
क्या कहा आरबीआई ने ?
RBI ने बयान में कहा है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर, 2020 के दौरान निर्धारित है। इससे पहले आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के 3 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। तीन प्रतिष्ठित इकोनॉमिस्ट आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे को एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नामों को मंजूरी
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नामों को मंजूरी दी। RBI अधिनियम के अनुसार, तीन नए सदस्यों के पास चार साल की शर्तें होंगी। नए सदस्य चेतन घाटे, पामी दुआ और रवींद्र ढोलकिया की जगह लेंगे हैं। उन्हें 29 सितंबर, 2016 को चार साल के लिए पैनल में नियुक्त किया गया था।
पिछले सप्ताह होनी थी बैठक
बता दें कि इससे पहले आरबीआई की यह बैठक 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होनी थी। हालांकि इस बैठक को आरबीआई ने स्थगित कर दिया था। खबर थी कि यह बैठक इसलिए स्थगित कर दी गई थी क्योंकि स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी हो रही थी। आरबीआई ने तब कहा था कि एमपीसी की बैठक को रीशेड्यूल किया जा रहा है।