ओखला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में एक्साइज विभाग की टीम ने कस्टम वेयर हाउस से विदेशी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु सिंह और शिवम सिंह के रुप में हुई है। टीम ने आरोपियों के पास से विदेशी शराब की 60 बोतलें बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने एक्साइज एक्ट 33/38/58 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एक्साइज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर केपी सिंह ने बताया कि सोमवार को एसआई संजय शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि ओखला इलाके में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। जांच में टीम को पता चला कि ओखला फेज-वन, स्थित एक वेयर हाउस अपने कर्मचारियों के माध्यम से अनधिकृत लोगों को विदेशी शराब की आपूर्ति कर रहा है। एक लड़का स्कूटी पर गोदाम से आता हुआ दिखाई दिया, जो दो पेटी शराब ले जा रहा था। टीम ने पीछा कर कार में शराब की पेटियां डिलीवरी करते हुए शिवम को पकड़ लिया। टीम ने डिलीवरी ले रहे युवक हिमांशु को भी दबाेच लिया। इसके अलावा टीम ने तस्करी में इस्तेमाल कार व स्कूटी को जब्त कर लिया है।
पहले भी जब्त हो चुकी है विदेशी शराब
एसआइ संजय की टीम कुछ समय पहले भी 1 करोड़ मूल्य की 575 पेटियां विदेशी शराब जब्त कर चुकी है। वहीं दिल्ली के राजौरी गार्डन में भी कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी।