चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए। शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि रोहित भारत के सबसे निराश करने वाले कप्तान हैं। कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को भाजपा ने एक सेल्फमेड चैंपियन (रोहित) का अपमान और बॉडी शेमिंग बताया। हालांकि बाद में कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी खेल हस्तियों का सम्मान करती है। पार्टी ने शमा से सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करने को कहा। इसके बाद शमा ने पोस्ट हटा लीं। रोहित पर शमा की 2 पोस्ट, इन्हें डिलीट कर दिया गया शमा ने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा काफी मोटे हैं, उन्हें वजन घटाने की जरूरत है। ” शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों से की। उन्होंने लिखा, ‘जब सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों से तुलना करें तो रोहित शर्मा में ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है? वह एक औसत दर्जे के खिलाड़ी और कप्तान हैं, जिन्हें बस किस्मत से भारतीय टीम की कप्तानी मिल गई।’ कांग्रेस ने कहा- भविष्य में सावधानी बरतें शमा मोहम्मद के दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट के दिग्गज के बारे में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जो पार्टी की विचारधारा के खिलाफ थे। उन्हें इन पोस्टों को X से हटाने को कहा गया है और भविष्य में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा के बयान पर आपकी क्या राय है… आलोचना के बाद शमा की सफाई- तुलना की थी
आलोचना होने पर शमा मोहम्मद ने कहा, ‘मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं, क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी।’ भाजपा ने कहा- राहुल की कप्तानी में हारे 90 चुनाव कांग्रेस प्रवक्ता के इन बयानों पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं। पूनावाला ने रोहित के ट्रैक रिकॉर्ड की भी तारीफ की और उनकी टी20 वर्ल्ड कप जीत का जिक्र किया। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई नेता राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया है और अब एक क्रिकेट के दिग्गज का मजाक उड़ा रही है। यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक सेल्फमेड चैंपियन का मजाक उड़ा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया इस विवाद के बीच भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन हासिल की। श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी और वरुण चक्रवर्ती की 5 विकेट के साथ शानदार गेंदबाजी ने भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 4 मार्च को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरी खबर पढ़ें… ———————————- यह खबर भी पढ़ें… भारत ने 44 रन से न्यूजीलैंड को हराया:वरुण चक्रवर्ती को 5 विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पूरी खबर पढ़ें
आलोचना होने पर शमा मोहम्मद ने कहा, ‘मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं, क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी।’ भाजपा ने कहा- राहुल की कप्तानी में हारे 90 चुनाव कांग्रेस प्रवक्ता के इन बयानों पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं। पूनावाला ने रोहित के ट्रैक रिकॉर्ड की भी तारीफ की और उनकी टी20 वर्ल्ड कप जीत का जिक्र किया। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई नेता राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया है और अब एक क्रिकेट के दिग्गज का मजाक उड़ा रही है। यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक सेल्फमेड चैंपियन का मजाक उड़ा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया इस विवाद के बीच भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में टॉप पोजिशन हासिल की। श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी और वरुण चक्रवर्ती की 5 विकेट के साथ शानदार गेंदबाजी ने भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 4 मार्च को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पूरी खबर पढ़ें… ———————————- यह खबर भी पढ़ें… भारत ने 44 रन से न्यूजीलैंड को हराया:वरुण चक्रवर्ती को 5 विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पूरी खबर पढ़ें