कांग्रेस मुख्यालय के सर्वेंट क्वाटर में फांसी लगाई, मौत

24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय के अंदर बने सर्वेंट क्वाटर में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान प्रकाश सिंह (45) के तौर पर हुई। उसने यह कदम वैवाहिक जीवन में कलह से परेशान होकर उठाया, जिसका जिक्र पुलिस को जांच में मिले सुसाइड नोट से हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया 19 जुलाई को इस घटना के बारे में सूचना मिली थी। मृतक के भाई ने कॉल कर बताया सर्वेंट क्वाटर 24 अकबर रोड, उसके भाई ने खुद को घर में 17 जुलाई की शाम से बंद कर रखा है। वह न तो दरवाजा खोल रहा और ना ही अंदर से कोई जवाब दे रहा। यह पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोल अंदर एंट्री ली, जहां वह फांसी लगाए मिला। मौके पर जांच के बाद पुलिस ने शव को हॉस्पिटल भेज दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today