कांग्रेस विधायक मलिंगा बोले- पायलट ने मुझे 35 करोड़ का ऑफर दिया था, यह बात मैं भगवान की मूर्ति पर हाथ रखकर भी कह सकता हूं

राजस्थान के सियासी उठापटक में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया। मलिंगा ने पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के लिए मुझे पैसों का 35 करोड़ का ऑफर दियाथा। इसकी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री को दी थी। यह बात में भगवान की मूर्ति पर हाथ रखकर भी कह सकता हूं।

मलिंगा ने होटल फेयरमॉन्टके बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘दिसंबर में मैं पायलट से उनके घर पर मिला था। वहीं, पर उन्होंने ऑफर दिया गया था। राज्यसभा चुनाव के वक्त भी उन्होंने यह बात कही थी।’ गिर्राज मलिंगा लगातार तीन बार से विधायक हैं। पहली बार बसपा से विधायक बने थे। इसके बाद वह गहलोत सरकार में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

भाजपा ने संपर्क नहीं किया, पायलट ने ही ऑफर दिया

यह पूछे जाने परकि क्या उनके पास इसका कोई सबूत है, मलिंगा ने कहा, ‘मैंने कोई रिकॉर्डिंग नहीं की,न ही मुझे रिकॉर्डिंग करनी आती है।भाजपा ने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। सचिन पायलट ने मुझे पैसे ऑफर किए थे। मैंने साफ कह दिया था कि मुझे भाजपा में नहीं जाना।मुझे भाजपा मे जाने के लिए कहा गया था। 35 करोड़ रुपए देने की बात भी कही थी। मैंने भाजपा में जाने के लिए साफ मना कर दिया था।’

‘मैं शिव मंदिर में मूर्तिकोहाथ लगाकर ये बात कह सकता हूं। मेरे लिए इससे बड़ी बात दूसरी नहीं हो सकती। अगर जांच एजेंसियां आती हैं तो मैं उन्हें भी बयान देने के लिए तैयार हूं। मुझसे अलग बुलाकर ये बात कही गई थी। दिसंबर के बाद राज्यसभा चुनाव में भी बात हुई थी।’

गहलोत ने भी कहा था- पायलट 6 माह से भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे थे, 11 जून को पार्टी तोड़ने वाले थे
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सचिन पायलट पर फिर सीधा हमला बोला था। पायलट को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए गहलोत ने कहा कि वे छह महीने से भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उनके साथियों ने मना कर दिया। फिर उन्होंने साथियों से कहा कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे और तीसरा मोर्चा बनाएंगे। इसके बाद भाजपा के समर्थन से अपनी सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा था कि 11 जून को पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि थी। उसी दिन इनकी प्लानिंग थी कि दौसा से रात 2 बजे विधायकों को लेकर ये गुरुग्राम रवाना हो जाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


होटल फेयरमॉन्ट के बाहर गिर्राज मलिंगा ने मीडिया से बात करते हुए पायलट पर पैसे का ऑफर देने का आरोप लगाया। इसी होटल में गहलोत समर्थक विधायक रुके हुए हैं।