78वे कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13-24 मई को हो रहा है। 13 मई को फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला ने दुनियाभर के कई मशहूर लोगों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की। इस दौरान उनका पैरेट क्लच हर किसी का ध्यान खींच रहा था। वहीं इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं, जिनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने बीते साल कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म फेस्टिवल पाम डिओर जीतने वाले एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के उस बयान से भी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने US प्रेसिडेंट पर निशाना साधते हुए मंच पर उन्हें असभ्य प्रेसिडेंट कहा है। डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कांस के पहले दिन रेड कार्पेट पर मल्टीकलर गाउन पहनकर पहुंची थीं। डायमंड क्राउन और पैरेट क्लच से उर्वशी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उर्वशी ने जूडिथ लीबर का 5 हजार डॉलर कीमत वाला क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी किया था। फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन पहुंचकर उर्वशी फ्रेंच कॉमेडी ड्रामा पारतिर उन जोर की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो पाम डिओर अवॉर्ड के प्रेजेंटर बने थे। वो रेड कार्पेट पर नहीं पहुंचे थे, हालांकि जैसे ही वो अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे, तो उन्हें स्टैंंडिग ओवेशन दी गई। उन्होंने सीनियर हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ड डी नीरो को अवॉर्ड देते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल कहा। अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट ने कांस को शुक्रिया अदा किया और फिर डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें प्रेसिडेंट ने कहा है कि वो अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगाना चाहते हैं। उन्होंने मंच पर स्पीच देते हुए कहा, कला सच है, कला विविधता को गले लगाती है और यही वजह है कि कला दुनिया के तानाशाहों के लिए खतरा है। अमेरिका के असभ्य राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कला, ह्यूमैनिटी, एजुकेशन के लिए फंड में कटौती की है। अब उन्होंने USA के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते। पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर बीते साल ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं। कांस के पहले दिन उन्हें साथी ज्यूरी मेंबर्स के साथ देखा गया था। इस साल ज्यूरी मेंबर्स की लिस्ट में फ्रेंच एक्टर जूलिएट बिनोक, एक्टर-डायरेक्टर हाल्ले बेरी, इटालियन एक्टर अल्बा रोरवाकर, राइटल लीला स्लिमानी, डायरेक्टर होंग सैंग सू, डायरेक्टर-राइटर ड्यूडो हमादी, डायरेक्टर-राइटर कार्लोस रेगाडाज और अमेरिकन एक्टर जेरेमनी स्ट्रॉन्ग शामिल हैं। आलिया भट्ट करेंगी रेड कार्पेट डेब्यू आलिया भट्ट इस साल पहली बार कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार इस समारोह का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार फिर से फेस्टिवल में नजर आएंगी। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने हुस्न और अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग और इंडियन टैलेंट की मौजूदगी ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को इस साल फेस्टिवल में पेश करेंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीनों सितारे रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे। साथ ही डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। अनुपम खेर भी कर सकते हैं शिरकत दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर भी होगा। ऐसे में उनकी भी फेस्टिवल में उपस्थिति की पूरी संभावना है। सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल कांस 2025 में सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।