कानपुर टेस्ट- आज मैच का आखिरी दिन:BAN को पहले सेशन में आउट करना चाहेगा IND, 8 विकेट चाहिए

टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे कानपुर टेस्ट में रोमांच भर दिया है। टीम 26 रनों की बढ़त पर है। इतना ही नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 26 रन पर 2 झटके दे दिए हैं। जाकिर हसन 10 और बतौर नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे महमूद हसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। दोनों को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी को 233 रन पर ऑलआउट किया। उसके बाद टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना डाले। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डेक्लेयर कर दी। अब टीम इंडिया की कोशिश बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटने की होगी ताकि मैच जीतने के लिए कम से कम रन का टारगेट चेज करना पड़े। बारिश की वजह से इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था। दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इस वजह से मैच को लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दिन मुकाबले की पूरी तस्वीर पलट कर रख दी। यशस्वी और राहुल की फिफ्टी
भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल ने 72 (51 गेंद), रोहित शर्मा ने 23 (11 गेंद), शुभमन गिल ने 39 (36 गेंद), विराट कोहली ने 47 (35 गेंद) और केएल राहुल ने 68 (43 गेंद) अहम पारियां खेली। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को 1 विकेट मिला। बांग्लादेश की पहली पारी
इससे पहले, बांग्लादेश की पहली पारी में मोमिनुल हक (107 रन) ने शतक जमाया। जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड