काम समय पर पूरा करने, नए प्रोजेक्ट्स की लीडरशिप करने और सकारात्मक रहने का है दिन

सोमवार, 13 जुलाई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 7 राशियों के लिए दिन कई तरह के लाभ और नए मौके मिलने का हो सकता है। कुछ लोगों को नई नौकरी के संबंध में सूचना मिल सकती है। कुछ लोगों के लिए नए प्रोजेक्ट मिलने का संकेत है। वहीं, 5 राशियों के लिए दिन मिलाजुला रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए नए अवसर मिलने का है दिन, वृष राशि वाले व्यस्त रह सकते हैं मीटिंग्स में, मिथुन राशि वालों के लिए नई टीम के साथ काम करने का समय। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।

  • मेष – Page of Swords

आज आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। नए अवसर मिल सकते हैं, यह आपको सफलता दिलाएंगे। आपका समय काफी व्यस्तता भरा रह सकता है। काम में आपका दिन बीतेगा। कुछ लोगों को ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है। हो सकता है काम के दबाव में आज आप अत्यधिक तनाव महसूस करेंगे। आपके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल नजर आएगी लेकिन परिस्थितियां जल्दी ही आपके पक्ष में बदल सकती हैं, अपनी योग्यता और कुशलता पर पूरा भरोसा रखें।

  • वृष – The Chariot

आज आप मीटिंग्स में व्यस्त रहेंगे। आपकी टीम क्लाइंट्स को संभालने की आपकी क्षमता से प्रभावित हो सकती है। दिन आप अपनी छवि को बेहतर बनाने और कुछ नई ख्याति अर्जित करने की योजना पर काम करेंगे। आपको अपने काम करने के तरीकों के लिए वरिष्ठों से काफी प्रशंसा मिल सकती है। आज आप अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी।

  • मिथुन – The Sun

आज आपके आइडियाज को टीम स्वीकार करेगी। आपको एक नई टीम को संभालने का मौका मिल सकता है। आप खुद को काफी उम्मीदों से भरा हुआ और सकारात्मक पाएंगे। कुछ नए काम आपको आकर्षित कर सकते हैं और आपको किसी ऐसे इंसान से मिलने का भी मौका मिल सकता है, जिसके लिए आप लंबे समय से सोच रहे थे। आज आप अपने कामों को कुछ अतिरिक्त मेहनत के साथ समय से पहले ही परिणाम तक पहुंचा सकते हैं। आपको अपने रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आपमें भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

  • कर्क – Three of Wands

आपके लिए आज नेटवर्किंग के लिए अच्छा दिन है। अपनी बातों को स्पष्ट रखें, यह आपकी सफलता में योगदान दे सकती है। दिन आज कुछ खास रह सकता है। पर्सनल लाइफ में कोई अच्छा अचीवमेंट मिलने के योग हैं। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। कुछ लोगों के लिए दिन प्रोफेशनल तौर पर भी बहुत लाभकारी रहने वाला है। कोई अच्छी सूचना आपका इंतजार कर रही है। संभव है आपको अपने कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या तरक्की मिल सकती है।

  • सिंह – The High Priestess

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। आपकी टीम आपके साथ काम करना पसंद करती है, उनके साथ डिप्लोमेटिक रहें। उन लोगों के लिए बहुत भाग्यशाली है, जो लोग अपने लिए कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर आप अपनी पूंजी को कहीं इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अगर किसी रोजगार स्कीम के तहत कुछ काम करना चाहते हैं तो आज आवेदन करने के लिए दिन काफी अच्छा है।

  • कन्या – The Star

आज आप अपने कामों में बहुत बेहतरीन साबित हो सकते हैं। आपका अनुभव काम आएगा और आपको नए लोगों के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। आपको आर्थिक लाभ के लिए भी कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिनका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आपको अपने से ज्यादा अनुभव वालों से थोड़ी सलाह लेने से काफी लाभ हो सकता है। महत्वपूर्ण मामलों में परिवार का भी सहयोग लेने से आपको लाभ हो सकता है।

  • तुला – The Hierophant

आज का दिन काम के लिए बहुत प्रोडक्टिव है। मीटिंग्स सफल होंगी, आपके आइडियाज माने जाएंगे।आपके लिए कुछ परेशानी भरा हो सकता है। कुछ मामलों में आपको कामों का परिणाम अपेक्षित नहीं मिलेगा। इससे निराशा हो सकती है। करियर के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आज आपको कुछ अच्छे अवसर मिलने के संकेत भी हैं। लेकिन, इन अवसरों को भुनाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है।

  • वृश्चिक – King of Coins

आज अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।आप अपनी टीम के साथियों की तुलना में बेहतर काम करना चाहते हैं। दिन आपके लिए कई मायनों में बहुत शानदार साबित हो सकता है। आप पर काम का दबाव रहेगा लेकिन काम की गति तेज रहेगी और आप अपनी जिम्मेदारियों को भी काफी बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक लाभ मिलने और प्रतिष्ठा बढ़ने के संकेत हैं। परिवार में आपको किसी का विरोध झेलना पड़ सकता है।

  • धनु – Death

आज काम में मनमुटाव हो सकता है। शांत रहें, सब कुछ आपके पक्ष में है। दिन आपके लिए निराशा से भरा हो सकता है। कोई आपके खिलाफ जा सकता है, अथवा कोई आपसे किया हुआ वादा तोड़ सकता है। इससे आप खुद को ठगा और हताश सा महसूस करेंगे। आज के दिन को आपको खुद की योग्यता से बेहतर बनाना होगा। अगर आप दूसरों के भरोसे रहे तो आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है।

  • मकर – Two of Swords

आज आपके काम में देरी होगी। काम में समर्पित रहें, यह आपको अपने सपनों तक पहुंचने में मदद करेगा। पुराने कामों को खत्म करके, कुछ नए कामों को शुरू करने का दिन है। आपके पास जिम्मेदारियों की अधिकता रह सकती है, इस कारण आपको काम की गति भी सामान्य से ज्यादा रखनी होगी। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। संभव है कि आप आज अपने किसी खास दोस्त के साथ पार्टनरशिप में भी नए काम की शुरुआत करें।

  • कुंभ – Five of Cups

आज आप काम में डिमोटिवेटेड हैं। कुछ किताबें पढ़ें, वे आपको रिचार्ज करेंगी और आपकी सोच में सुधार करेंगी। दिन आपके लिए कुछ नई योजनाओं को मूर्तरूप देने की शुरुआत करने का है। आज सितारों का साथ मिल सकता है, इसलिए अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आज से शुरुआत कर दें। कार्ड्स आपको संकेत दे रहे हैं कि आपको किसी भी मामले में आपको ज्यादा चिंता या तनाव नहीं लेना चाहिए, ये आपकी प्रोडक्टिविटी को प्रभावित कर सकता है।

  • मीन – Seven of Coins

आज कोई पुराना परिचित आपको नई नौकरी की पेशकश कर सकता है। इस पर विचार करें क्योंकि यह आपको सफल होने में मदद कर सकती है। दिन आपके लिए दोहरी जिम्मेदारियों वाला हो सकता है। प्रोफेशनल के साथ ही आप पर कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आप दोनों के बीच खुद को थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं। इसके बावजूद आपका दिन आज खुशनुमा रह सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Monday 13 July 2020 daily horoscope in hindi rashifal today aaj ka tarot rashifal sheelaa m bajaj dainik rashifal