धर्मेंद्र डागर, बुध विहार इलाके में महिला ने पहले एक सोशल मीडिया एप के जरिए कारोबारी से चेट की। फिर उसे घर बुलाकर झूठा दुष्कर्म का आरोप लगाकर पांच लाख रुपए की मांग करने और न देने पर लंबी जेल भेजने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर मौके पर छापेमारी कर महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस को अभी भी एक फरार महिला की तलाश है। जिसको पकडऩे के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पाल और सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित सेक्टर-5 गुडगांव, हरियाणा में परिवार के साथ रहता है। उसका फोटोकॉपी प्रिंटर किराए पर देने का कारोबार है। गत रविवार सुबह करीब 11 बजे एक महिला से एक एप के जरिए चैट हुई थी। महिला सेक्टर-5 रोहिणी इलाके में रहती है। घंटों बातचीत करने पर महिला ने बताया कि वह पीतमपुरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर नौकरी करती है।
बाहर घूमने के बहाने बुलाए दो पुरुष दोस्त
महिला की दोस्त ने कहा कि वह अभी बाहर होकर आती है। तुम दोनों आपस में बातचीत करो। कुछ देर बाद महिला बाहर से अपने 2 साथियों के साथ आई। जिसमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उस व्यक्ति ने कहा कि तूने महिला के साथ दुष्कर्म किया है। अगर तू 5 लाख रुपए देता है तो पुलिस में तेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे। नहीं तो तुझे तो लंबी सजा काटनी होगी।
छापेमारी कर महिला सहित तीन को पकड़ा
पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और एक टीम के साथ तुरंत महिला के मकान पर छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने महिला और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि एक महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि जहां पर वारदात हुई है, वह किराए पर लिया हुआ था।