कार और ऑटो की टक्कर में गुस्साए ऑटो चालक ने अपने 9-10 साथियों के साथ मिलकर युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने दो रिवॉल्वर व धारदार हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। इस हमले में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को चोटें आई। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 14 सितंबर को मियांवाली कॉलोनी निवासी संयम गुप्ता अपने घर के बाहर कार को बैक कर रहे थे। तभी पीछे से ऑटो चालक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चालक के सुरक्षाकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। उस दिन तो ऑटो चालक वहां से वापस चला गया। गत 15 सितंबर शाम साढ़े छह बजे ऑटो चालक अपने 10 युवकों को लेकर आया। घर में जबरन घुसते हुए आरोपियों ने हथियार के बल पर सुरक्षकर्मी के साथ मारपीट की।