किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में भूंकप:घरों से बाहर निकले लोग, नेपाल का लिस्टीकोट रहा केंद्र; रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

बिहार में शुक्रवार सुबह 2:37 बजे भूकंप आया। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग बर्तन और शंख बजाने लगे। भूकंप के झटके करीब 5-10 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल का लिस्टीकोट रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 रही। भूकंप का प्रभाव नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी रहा। विभाग ने चेतावनी दी है कि केंद्र में तीव्रता अधिक होने के कारण छोटे-मोटे झटके और भी आ सकते हैं। राहत की बात यह है कि बिहार में कहीं भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कई लोगों ने बताया कि वे जागे हुए थे,और उन्होंने झटके महसूस हुए वही कई लोग गहरी नींद में होने के वजह से झटके महसूस नहीं किए। इससे पहले 17 फरवरी को भी दिल्ली के साथ बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। ग्राफिक्स से समझिए किस तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक… ——————————————- भूंकप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… चीन में भूकंप से 126 की मौत, 188 घायल; रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता चीन के तिब्बत प्रांत में जनवरी में आए भूकंप से 126 लोगों की मौत हो गई, जबकि 188 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। पूरी खबर पढ़ें… खबर लगातार अपडेट हो रही है… ———————————- ये खबर भी पढ़िए… दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप:लोग बोले- लगा जैसे झटके से ट्रेन रुकी; PM मोदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप:लोग बोले- लगा जैसे झटके से ट्रेन रुकी; PM मोदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़िए