किसानों की आय दोगुनी होने का रास्ता साफ हो गया है: आदेश गुप्ता

कृषि विधेयकों पर आम आदमी पार्टी व उनके नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर दिल्ली बीजेपी ने भी पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रेस वार्ता आयोजित की। इस मौके पर दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मान व प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित रहे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि नए कृषि विधेयकों से किसानों की आय दोगुनी होने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने इसे यह ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने छह साल के शासनकाल में किसानों से अनाज की खरीद के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है और विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भी भारी वृद्धि की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


The path has been cleared for doubling the income of farmers: Adesh Gupta