भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने रविवार शाम को पत्रकारवार्ता में दावा किया कि कृषि अधिनियम आने वाले समय में देश के समस्त प्रगतिशील किसानों के लिए आर्थिक आजादी का सूत्रधार होगा। देश का किसान पुरानी विकल्प मंडी और एमएसपी के साथ-साथ आजादी के साथ अपना उत्पाद देश में कहीं भी अपने भाव से बेच सकता है।
देश में पहले से ही चाहे वह मत्स्य पालन हो या पोल्ट्री फार्म से जुड़े हुए किसान वर्ग हो डायरेक्ट मार्केटिंग योजना के साथ अपना माल आर्थिक आजादी के साथ बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। उपभोक्ताओं के हितों के चिंता रखते हुए सरकार आवश्यक वस्तुओं के अधिनियम को पूरी गंभीरता के साथ इस बिल को लागू करेगी। किसानों को पुराने विकल्पों के साथ नए विकल्पों की चुनाव करने के लिए पूरी आजादी रहेगी।