आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्युमेंट है। आईडी प्रूफ के रूप में ऐसे सभी जगह स्वीकार किया जाता है। लेकिन आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी (UIDAI) का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। इसलिए UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेसबहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता।
किराएदार या किसी को नौकरी पर रखने से पहले आधार वेरिफिकेशन जरूरी
अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकते हैं लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।
आधार वेरिफिकेशन की प्रॉसेस
- सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें।
- अब नए खुले पेज पर अपना आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा। साथ ही वेरिफकेशन के पूरा होने का मैसेज भी शो होगा।
एम आधार ऐप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन
- आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
- इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar में “QR कोड स्कैनर” खोले और QR कोड को स्कैन करें।
- इसके बाद आधार कार्ड धारक की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
अब ट्विटर पर भी मिलेगा Aadhaar से जुड़े हर सवाल का जवाब
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड यूजर्स की सुविधा का खयाल रखते हुए ट्विटर पर उनकी समस्याओं को हल शुरू किया है। अब आप सोशल साइट ट्विटर की मदद से अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे। इसके लिए आपको @UIDAI और @Aadhaar_Care पर ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा आधार केंद्र के रिजनल ऑफिस का भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल दिया गया है। यहां भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं।
देश में 125 करोड़ लोगों के पास आधार
दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।