ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की फ्रैंचाइजी कृष भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। अब यह चौथे पार्ट को लेकर चर्चा में है। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि यह फिल्म 700 करोड़ के बजट के कारण टाल दी गई है। लेकिन राकेश रोशन का कहना है कि फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी। सिद्धार्थ आनंद के फिल्म से अलग होने की खबर फिल्म का बजट ज्यादा होने के कारण कोई स्टूडियो इस पर काम करने के लिए तैयार नहीं है। खबर यह भी है कि सिद्धार्थ आनंद और उनकी कंपनी मार्फ्लिक्स भी इस फिल्म से अलग हो गई है। ‘बजट को लेकर चल रही खबर गलत’ रोशन परिवार और फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के अनुसार, बजट के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। इतना ही नहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने भी बताया था कि कृष 4 पर ऑफिशियल अपडेट साल के अंत तक आने की उम्मीद है। 700 करोड़ के बजट पर बन रही है फिल्म बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि ‘कृष 4’ के लिए भारी बजट की जरूरत है, इसलिए कोई भी स्टूडियो फिल्म में इन्वेस्ट नहीं करना चाहता। रिपोर्ट में कहा गया कि बड़े बजट के साथ-साथ इसमें कुछ रिस्क भी है। जिस कारण कोई भी स्टूडियो 700 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं थे। शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को प्रोडक्शन पार्टनर का काम सौंपा था। खबर है कि सिद्धार्थ आनंद और उनके बैनर मार्फ्लिक्स फिल्म्स, डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए हैं। ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन अब एक नए स्टूडियो की तलाश कर रहे हैं। भारत की पहली सुपरहीरो फ्रैंचाइजी है कृष कृष फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2003 की फिल्म कोई मिल गया से हुई थी। जिसमें प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन, रेखा ने अहम किरदार निभाया था। इसके 3 साल बाद फिल्म का स्पिन ऑफ सीक्वेंस कृष रिलीज किया गया था। जिसमें कृष का परिचय करवाया गया था। इस फिल्म में ऋतिक ने रोहित और कृष्णा (कृष) का डबल रोल किया था। इसके 7 साल बाद 2013 में कृष फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म कृष 3 रिलीज हुई थी। अब पूरे 12 साल बाद कृष-4 की तैयारी की जा रही है।