केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राजीव कॉलोनी में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा यह रोड सेक्टर-56 मोड़ से चुंगी तक 1400 मीटर लंबी और 18 फीट चौड़ी होगी। इसके दोनों तरफ आरसीसी के नाले भी बनाए जाएंगे, जिससे रोड पर पानी न भरे।
उन्होंने कहा इस रोड के बनने से राजीव कॉलोनी ही नहीं बल्कि समयपुर, करनेरा, सिरमथला आदि कई गांवों को इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह रोड 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से यहां पर रैनीवाल से पीने के पानी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद पानी सप्लाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।