केजरीवाल पर दिल्ली में पदयात्रा के दौरान हमला:आरोपी हिरासत में; छतरपुर-नांगलोई में भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स से हमला करने की कोशिश की। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में स्याही फेंकने की बात कही जा रही है। हालांकि, आरोपी को सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले छतरपुर-नांगलोई में भी केजरीवाल के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां निकालते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमला हुआ। उन्होंने आगे;- दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।