केजरीवाल बताएं, आने वाले दिनों में मानसून से निपटने के लिए उनका क्या है एक्शन प्लान: आदेश गुप्ता

मानसून की बारिश में ही पूरी दिल्ली में जलभराव ने दिल्ली सरकार की बदइंतजामी के पोल खोल दिया। इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता व प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि रविवार को बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। मॉनसूनसे पहले जो तैयारी करनी थी वो दिल्ली सरकार ने नहीं की। मिंटो ब्रिज पर हर साल पानी भरता है लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की।

यहां तक की कल भी जलभराव की जगह पर पंप से पानी निकालने की व्यवस्था नदारद थी और न मौके पर पीडब्ल्यूडी का कोई कर्मचारी आया।गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार दावा कर रही थी कि बरसात से पहले सभी नालों और सीवर की सफाई की जा चुकी है, लेकिन रविवार को मिन्टो ब्रिज, आईटीओ, कीर्ति नगर, यमुना पार और पुरानी दिल्ली समेत 100 से अधिक इलाकों में जलभराव रहा जिसने मॉनसून को लेकर दिल्ली सरकार की तैयारियों की हकीकत बयां की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today