केजरीवाल बोले- सिसोदिया के घर CBI रेड होगी:अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी नहीं मिलेगा; प्रवेश वर्मा ने फिर बांटे पैसे

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड होने का दावा किया है। केजरीवाल ने सोमवार को X पोस्ट में कहा, ‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और AAP के कुछ नेताओं पर रेड होगी।’ उन्होंने कहा- विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में CBI रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी (भाजपा) बौखलाहट का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा कि इन्हें (भाजपा) अभी तक हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है। आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने फिर बांटे महिलाओं को रुपए
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भाजपा कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने फिर महिलाओं में रुपए बांटे। जब विपक्षी पार्टियों ने इस बात पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- किसी की मदद करने में कुछ भी गलत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवेश वर्मा ने महिलाओं में 1100-1100 रुपए बांटे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ब्लॉग पढ़ें…