केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में 8,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए उसके बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बैंक ने कहा कि इसमें से आधी से अधिक राशि इक्विटी शेयर जारी करके जुटाई जाएगी।
केनरा बैंक ने बताया कि बोर्ड ने 10 जुलाई को हुई मीटिंग में अलग-अलग सोर्स से 5,000 करोड़ रुपए तक की इक्विटी शेयर पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त पूंजी जुटाने की भी मंजूरी मिल गई है।
कई बैंकों ने बनाई फंड जुटाने की योजना
कई सार्वजनिक और निजी सेक्टर के बैंकों ने अपनी बढ़ती व्यापार और विनियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने की योजना की रूपरेखा तैयार की है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की योजना तैयार की है। पंजाब नेशनल बैंक (PNG) भी चौथी तिमाही में पूंजी बाजार से पैसे जुटाने की तैयारी में है। निजी क्षेत्र के बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने विभिन्न ऋण सिक्योरिटीज को जारी कर इस वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।
एक्सिस बैंक बॉन्ड के जरिए 35,000 करोड़ रुपए और इक्विटी शेयर के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रहा है। यस बैंक अगले सप्ताह सार्वजनिक पेशकश के जरिए 15,000 करोड़ रुपए जुटाने वाला है।
आईसीआईसीआई बैंक की योजना अपनी सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 2,250 करोड़ रुपए जुटाने के बाद 15,000 करोड़ रुपए और जुटाने की है। फेडरल बैंक को 12 हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी ऋण व इक्विटी के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपए जुटाने वाला है। इस बीच बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 3.77 प्रतिशत गिरकर 104.55 रुपए पर बंद हुआ।