केरल में रैगिंग, जूनियर्स के कपड़े उतारे:प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटकाया; कंपास से घायल किया, लोशन लगाया ताकि दर्द और बढ़े

केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। पांच सीनियर छात्रों ने 3 स्टूडेंट के पहले कपड़े उतारे। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल (भारी वजन) लटका दिया। सीनियर्स ने बाद में कंपास और नुकीली वस्तुओं से भी छात्रों को घायल किया। इसके बाद जख्म पर लोशन लगाया। ताकि दर्द और बढ़े। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे, तो उनके मुंह में भी लोशन डाल दिया। यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में हुई। तीनों पीड़ित फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं और तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। प्रताड़ना का वीडियो भी बनाया, फिर धमकी दी
सीनियर्स ने पीड़ितों को नग्न करके उनकी रैगिंग का वीडियो भी बनाया। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जिससे उनका शैक्षणिक भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सीनियर्स रविवार को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे। जो लोग ऐसा करने से मना करते थे, उन्हें पीटा जाता था। एक छात्र, जो अब और उत्पीड़न सहन नहीं कर पाया, उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पांचों आरोपी कॉलेज से निकाले गए, पुलिस ने अरेस्ट किया
रैगिंग का मामला सामने आने के बाद आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और बुधवार दोपहर तक उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। ये खबर भी पढ़ें… राहुल बोले- केरल में बुलीइंग के चलते स्टूडेंट की आत्महत्या दुखद, कहा- स्कूल सुरक्षित जगह होनी चाहिए राहुल गांधी ने केरल के एक स्कूल में बुलींग के चलते एक स्टूडेंट के सुसाइड पर पर दुख जताया था। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वे बुली करने वाले हों या वो जिन्होंने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। केरल के एर्नाकुलम जिले के थिरुवनियूर में CBSE स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ रहे छात्र मिहिर अहमद ने 15 जनवरी को त्रिपुनिथुरा स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। पढ़ें पूरी खबर…