केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वक्फ बिल संसद से पास होने के बाद शनिवार को कैथोलिक चर्चों को निशाना बनाए जाने की आशंका पर चिंता जताई। सीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ के एक लेख में चर्च की संपत्ति के उल्लेख पर चिंता जाहिर की है। हालांकि, ऑर्गनाइजर ने वह लेख अपनी वेबसाइट से हटा लिया है। विजयन ने कहा- ऑर्गनाइजर के लेख से समझा जाना चाहिए कि वक्फ बिल पास होने के बाद संघ कैथोलिक चर्च को निशाना बना रहा है। यह नकारात्मक संकेत देता है और RSS की मानसिकता दिखाता है। लेख में संघ की धर्म-विरोधी बहुसंख्यक सांप्रदायिक भावना देखती है। वक्फ बिल पर उन्होंने कहा- यह मुस्लिम अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है। ये अल्पसंख्यकों को टारगेट करने और चरणबद्ध तरीके से उन्हें खत्म करने के प्लान का हिस्सा लगता है। इसके विरोध में एक लोकतांत्रिक और सेक्यूलर आंदोलन किया जाना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑर्गनाइजर के लेख पर ‘द टेलीग्राफ’ अखबार के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि अब RSS बिना वक्त गंवाए ईसाइयों को निशाना बना रही है। मैंने कहा था कि वक्फ बिल अभी मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन आगे अन्य समुदायों को निशाना बनाया जाएगा। ऐसे हमलों से सिर्फ संविधान ही हमें बचा सकता है। वक्फ बिल पर AAP, कांग्रेस और ओवैसी की सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान ने शनिवार को वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं लगाई गईं। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह याचिका लगाई। इधर, वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लगातार धमकाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… बिल पर 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा-राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था। राज्यसभा से गुरुवार को बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। तमिलनाडु की DMK ने भी याचिका लगाने की बात कही थी।
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान ने शनिवार को वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं लगाई गईं। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह याचिका लगाई। इधर, वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लगातार धमकाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… बिल पर 2 और 3 अप्रैल को लोकसभा-राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था। राज्यसभा से गुरुवार को बिल पास होने के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। तमिलनाडु की DMK ने भी याचिका लगाने की बात कही थी।