निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक बॉन्ड्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगा। इसके लिए शेयरहोल्डर्स ने अपनी मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी शनिवार को आयोजित 26वी एन्युअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में दी गई थी। वहीं, केनरा बैंक भी 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है।
कैपिटल बॉन्ड्स जारी किए जाएंगे
रेगुलेटरी फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 50 हजार करोड़ रुपए की राशि जुटाने के लिए अनसिक्योर्ड परपैचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट (टियर-1 कैपिटल बॉन्ड का अतिरिक्त हिस्सा), टियर-2 कैपिटल बॉन्ड्स और लंबी अवधि के बॉन्ड प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे। कोविड-19 के कारण पैदा हुएआर्थिक हालातों को देखते हुए कई बैंक फंड जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा शेयरहोल्डर्स ने मलय पटेल के स्वतंत्र निदेशक पर और कैजाद भरूचा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। रेनू कर्नाड को बैंक का नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
5000 करोड़ रुपए जुटाएगा केनरा बैंक
केनरा बैंक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है। इसके लिए 10 अगस्त को होने वाली एजीएम में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह राशि राइट्स इश्यू, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) समेत विभिन्न विकल्पों के जरिए जुटाई जाएगी। 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में बैंक ने कहा है कि उसके पास करेंट इक्विटी कैपिटल 1030.23 करोड़ रुपए है और 31 मार्च को उसका कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 13.65 फीसदी रहा है जो रिजर्व बैंक की ओर से निर्धारित 10.875 फीसदी से ज्यादा है।