सेक्टर-49 में कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट मामले में चार दिन बाद पुलिस ने गिरोह के एक बदमाश को शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि बदमाश से वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।
8 जुलाई को झज्जर के बेरी निवासी चालक संदीप कुमार दो युवतियों को दिल्ली द्वारका लेकर जा रहा था। जब वह सोहना रोड पर पहुंचा तो सफेद रंग की एक बुलेनो कार ने कैब को ओवरटेक करते हुए रुकवा लिया। तीन युवक कार से उतरकर आए। लड़कों को देखकर युवतियां अपनी जान बचाने के लिए कैब से उतरकर भाग गई। तभी युवक आए और चालक की आंख पर मुक्का मारकर उसे बंधक बना लिया।
बदमाश बंदूक दिखाकर चालक को सोहना रोड की तरफ ले गए लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गोली मारने की धमकी देते हुए चालक से 50 हजार नकदी, एटीएम समेत अन्य दस्तावेज और कैब लूटकर फरार हो गए। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन बदमाशों की पकड़ में नहीं आने पर केस सीआईए सेक्टर-39 को सौंप दिया गया। शनिवार रात को यूनिट ने हीरो हौंडा चौक के पास से गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान शिकोहपुर निवासी एकांत यादव के रूप में हुई।