शाहदरा डिस्ट्रिक के फर्श बाजार इलाके में लूट की झूठी कहानी रचने का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता बने पीड़ित और उसके दो साथियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से कैश, एक स्कूटी और बाइक जब्त की गई है। आरोपियों की पहचान विश्वास नगर निवासी निखिल भारद्वाज, कुनाल व भीकम सिंह कॉलोनी निवासी चांद के तौर पर हुई। डीसीपी अमित शर्मा ने बताया 22 जुलाई को फर्श बाजार एरिया राम गली विश्वास नगर में तीन लाख लूट की सूचना मिली।
पीड़ित निखिल ने पुलिस को जानकारी दी वह कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है। बाइक सवार बदमाश उसका बैग झपट ले गए, जिसमें कैश था। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने उस पूरे रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जहां से पीड़ित कैश लेकर आ रहा था। पीड़ित लगातार बयान बदल रहा था, जिस कारण उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई।