कॉन्सर्ट में रोने-लेट पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- ऑर्गेनाइजर्स पैसे लेकर भाग गए, खाना-पानी और होटल तक नहीं दिया

नेहा कक्कड़ हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिर गईं। उन पर आरोप थे कि वो 3 घंटे देरी से कॉन्सर्ट में पहुंचीं और एक घंटे की परफॉर्मेंस भी नहीं दी। इन आरोपों के बीच अब नेहा कक्कड़ ने सफाई देते हुए बताया है कि शो के स्पोंसर्स पैसे लेकर भाग निकले और कॉल उठाने बंद कर दिए। इसके बावजूद वो जैसे-तैसे मंच पर पहुंचीं और इंतजार कर रहे फैंस के लिए कॉन्सर्ट किया। नेहा ने विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है- वो कहते हैं कि ये 3 घंटे लेट आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? उन लोगों ने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बोला तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं किसी को सजा देने वाली होती कौन हूं। लेकिन जब अब बात मेरे नाम की है तो मुझे बोलना पड़ेगा। क्या आप जानते हैं कि मेलबर्न की जनता के लिए मैंने फ्री में परफॉर्म किया था। स्पोंसर्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, पानी और होटल तक नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्तों ने जाकर खाना मुहैया करवाया। इन सबके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी रेस्ट के शो किया क्योंकि मेरे फैंस मेरा कई घंटों से इंतजार कर रहे थे। क्या आपको पता है कि हमारा साउंड चेक रोक दिया गया था। क्योंकि साउंड वालों को भी पैसे नहीं दिए गए थे तो उन लोगों ने साउंड देने से मना कर दिया था। हमें ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो पाएगा या नहीं क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे मैनेजर का कॉल उठाना बंद कर दिया था। क्योंकि वो लोग स्पॉन्सर्स के साथ भाग चुके थे। शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि इतना काफी होगा। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे बारे में खूबसूरती से कहा, मानों जैसे ये उन्हीं के साथ हुआ हो। मैं हमेशा उन लोगों की आभारी रहूंगी, जो लोग मेरे कॉन्सर्ट में आए और मेरे साथ रोए। क्या था पूरा मामला? हाल ही में सिंगर का मेलबर्न में कॉन्सर्ट हुआ था। कॉन्सर्ट की टाइमिंग साढ़े सात बजे की थी, लेकिन नेहा कक्कड़ एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे ढ़ाई घंटे बाद रात 10 बजे मंच पर पहुंचीं। सिंगर की लेटलतीफी से उनका इंतजार कर रहे फैंस बुरी तरह भड़क गए और विरोधी नारे लगाने लगे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ मंच पर ही बुरी तरह रोने लगीं। आरोप ये भी थे कि नेहा ने एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया।