कॉमनवेल्थ गेम्स का 500 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, आज से मरीज होंगे भर्ती

पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स का 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बुधवार से शुरू हो गया। उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अ9रविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सेंटर का उद्घाटन किया। सेंटर को केजरीवाल के निर्देश पर डीडीएमए पूर्वी जिला ने 6 दिन में बना कर तैयार किया। इस सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल जैसी ही सभी सुविधाएं मौजूद है।

गुरुवार से कोविड केयर सेंटर में मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि कोविड केयर सेंटर को एलएनजेपी अस्‍पताल से अटैच किया गया है। इस तरह एलएनजेपी में पहले 2 हजार बेड की सुविधा थी। उसके बाद 100 बेड की हम लोगों ने शहनाई बैंक्वेट हॉल में की थी और अब यह 500 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। हम कह सकते हैं कि एलएनजेपी के पास अब 2600 बेड की सुविधा हो गई है।

डॉक्टर्स फॉर यू की ओर से 80 डॉक्टर्स और 150 नर्स तैनात

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। कल से इसमें मरीज भेजने शुरू किए जाएंगे। इसमें डॉक्टर्स फॉर यू की ओर से 80 डॉक्टर्स और 150 नर्स तैनात किए गए हैं। यहां पर सामान्य बेड के साथ ही ऑक्सीजन सहित सुविधाओं से युक्त बेड भी तैयार किए गए हैं।

हम हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे

सिसोदिया ने दिल्ली में कोविड केस के मामलों में आई गिरावट पर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में स्थिरता दिखाई दे रही है। हम चाहेंगे कि यह स्थिरता बनी रहे और धीरे-धीरे यह ग्राफ और नीचे आ जाए। इसके बावजूद हम किसी भी भ्रम में नहीं हैं कि कोरोना खत्म हो गया है और न तो हम मान रहे हैं कि कोरोना आगे नहीं बढ़ेगा। हम हर विकट परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Commonwealth Games 500-bed Covid Care Center begins, patients will be admitted from today