कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की फाइनल ‘आंसर की’ जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा का परिणाम भी 5 अक्टूबर, 2020 को मेरिट लिस्ट के साथ जारी किया जाएगा।
09 अक्टूबर से होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग की प्रक्रिया भी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपये की फीस जमा करनी होगी। यह फीस एडमिशन के समय कॉलेज की फीस में जुड़ जाएगी।
इस साल क्लैट परीक्षा के लिए करीब 68,833 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 86.20 फीसदी स्टूडेंट्स ने क्लैट की परीक्षा में शामिल हुए थे। देश के करीब 300 परीक्षा केंद्रों पर क्लैट की परीक्षा का आयोजन किया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर CLAT 2020 फाइनल ‘आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर डाउनलोड ‘आंसर की’ पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी डिटेल्स दर्ज करें।
- डिटेल्स भरते ही आपकी ‘आंसर की’ खुल जाएगी।