कॉमेडियन कामरा के वीडियो पर बवाल:शिंदे को गद्दार कहा, जहां शो शूट हुआ उस होटल में BMC हथौड़ा लेकर पहुंचा; 11 शिवसैनिक अरेस्ट

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। दरअसल, रविवार को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाते हुए गाना गा रहे हैं। उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सोमवार को बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के कर्मचारी यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में हथोड़ा लेकर पहुंचे हैं। दूसरी तरफ द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई थी। शिवसैनिकों का दावा है कि इसी स्टूडियो में वह वीडियो शूट किया गया था। इससे शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए थे। सोमवार दोपहर को मुंबई पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों की गिरफ्तारी किया है। इधर, होटल ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल इस क्लब को बंद कर रहे हैं। हमने आर्टिस्ट्स को परफॉर्मेंस की जगह दी है। वे अपने बयानों के लिए खुद जिम्मेदार हैं, लेकिन हर बार हम निशाना बन जाते हैं। फडणवीस बोले- कुनाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए विवाद पर देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है। कुणाल और राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा फडणवीस ने कहा- कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की, जिसे राहुल गांधी ने दिखाया था। दोनों ने संविधान ठीक से नहीं पढ़ा। संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं। शिंदे को गद्दार कहे जाने पर उन्होंने कहा- 2024 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने हमें वोट देकर समर्थन दिया। जिन्होंने गद्दारी की थी, उन्हें जनता ने घर बैठा दिया। जिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और जनादेश का अपमान किया, जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। तोड़फोड़ की 3 तस्वीरें… कुणाल कामरा के गाने के बोल, जिस पर विवाद हुआ… ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय ! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय। मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे। ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय ! शिंदे को तंज कसते हुए गद्दार, दल बदलू बताया दरअसल, गाने की शुरुआत में ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक को बताया गया है। फिर उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने की बात कही है। इसके अलावा उनके रिक्शा (ऑटो रिक्शा) चलाने और ठाणे के होने का जिक्र है। शिंदे ठाणे के रहने वाले हैं और पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं, शिंदे को गद्दार, दलबदलू और फडणवीस की गोद में बैठने वाला बताया है। अजित बोले- संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए मामले में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा- किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी बातों की वजह से पुलिस को दखल न देना पड़े। शिंदे गुट के प्रवक्ता बोले- शिवसेना स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे
शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा- मुंबई पुलिस तुरंत कुणाल कामरा को गिरफ्तार करे। उपमुख्यमंत्री को लेकर इस तरह शब्दों का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नही करेगी। हम शिवसेना की स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे। राउत ने कहा- एक गाने से मिर्ची लग गई, देवेंद्र जी कमजोर गृह मंत्री
इस पूरे विवाद पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया, कुणाल कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड दिया। देवेंद्र जी, आप कमजोर गृहमंत्री हो! शिंदे गुट के सांसद बोले- कुणाल को पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा- कुणाल कामरा, आपको महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। आप UBT गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर आपके पीछे लग गए न तो भारत छोड़कर भागना पड़ेगा। ——————————————————- कुणाल कामरा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया: ई-बाइक पर शुरू हुई थी बहस कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। कुणाल ने OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करके सर्विस पर सवाल उठाए थे। OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं थीं। पूरी खबर पढ़ें…