महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में अब कॉमेडियन कुणाल कामरा बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट से उन्होंने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। कामरा ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया है कि उनके खिलाफ दर्ज FIR संविधान से उन्हें मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एसवी कोटवाल और जस्टिस एसएम मोदक की खंडपीठ द्वारा की जाएगी ————— खबर अपडेट की जा रही है…