कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को नया VIDEO पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग में गाया कि साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है। कुणाल पर मुंबई के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद हुए विवाद में FIR दर्ज की गई थी। उन्हें मुंबई पुलिस ने आज ही दूसरा समन भेजा है, क्योंकि वे पहले समन पर पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने 7 दिन का वक्त मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया। 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। इसके बाद कुणाल कामरा ने 25 मार्च को एक और नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हम होंगे कामयाब की लाइन को बदलकर उन्होंने ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ कर दिया। निर्मला सीतारमण पर पैरोडी सॉन्ग
आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई
इन सड़कों की बर्बादी, करने सरकार है आई
मेट्रो है इनके मन में, खोदकर ये ले अंगड़ाई
ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई
कहते हैं इसको… तानाशाही देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई
लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई
सैलरी चुराने ये है ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई
पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई पैरोडी सॉन्ग में तोड़फोड़ के सीन, जलती हुई तस्वीर शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही कामरा पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई। ——————————————————- कुणाल कामरा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया: ई-बाइक पर शुरू हुई थी बहस कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। कुणाल ने OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करके सर्विस पर सवाल उठाए थे। OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं थीं। पूरी खबर पढ़ें…
आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई
इन सड़कों की बर्बादी, करने सरकार है आई
मेट्रो है इनके मन में, खोदकर ये ले अंगड़ाई
ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई
कहते हैं इसको… तानाशाही देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई
लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई
सैलरी चुराने ये है ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई
पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई पैरोडी सॉन्ग में तोड़फोड़ के सीन, जलती हुई तस्वीर शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही कामरा पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई। ——————————————————- कुणाल कामरा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… कॉमेडियन कुणाल कामरा ने OLA CEO भाविश को कहा घटिया: ई-बाइक पर शुरू हुई थी बहस कॉमेडियन कुणाल कामरा और Ola Cabs CEO भाविश अग्रवाल के बीच करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई थी। कुणाल ने OLA ई-बाइक के सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करके सर्विस पर सवाल उठाए थे। OLA CEO भाविश अग्रवाल ने उन्हें जमकर बातें सुनाईं थीं। पूरी खबर पढ़ें…