दिल्ली यूनिवर्सिटी के UG कोर्सेज के लिए एडमिशन विंडो एक बार फिर खुल गई है। ये विंडो सभी खाली सीट्स पर एडमिशन के लिए खोली गई है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि इस मॉप अप राउंड में एडमिशन क्वालिफाइंग एग्जाम की मेरिट लिस्ट और प्रोग्राम स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी के आधार पर होगा। कैंडिडेट्स अपने डैशबोर्ड पर जाकर बचे हुए प्रोग्राम्स में से सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है। 3 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से कॉलेजों में सिलेक्शन और एडमिशन देने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक कैंडिडेट्स फीस जमा करा सकते हैं। इस राउंड के लिए यूनिवर्सिटी में बची हुई सीट्स के बारे में 27 सितंबर की शाम 5 बजे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया था। इसके लिए स्टूडेंट्स फाइनल रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर तक करा सकते थे। इसमें सिर्फ वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते थे जो यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम में एनरोल्ड नहीं है।