कोंस्टस ने बुमराह के साथ हुए विवाद पर गलती मानी:बोले-बैटिंग के लिए ज्यादा समय ले रहा था; सिडनी टेस्ट में जसप्रीत को उकसाया था

19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के साथ सिडनी में हुए विवाद पर अपनी गलती मानी है। उन्होंने कहा, मैं बैटिंग के लिए ज्यादा वक्त ले रहा था, जिससे बुमराह परेशान हुए। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से गंवानी पड़ी थी। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला गया था। मैच के पहले दिन के आखिरी ओवर में कोंस्टस बिन वजह बुमराह से भिड़ गए थे। कोंस्टस-बुमराह विवाद के फोटोज… कोंस्टस ने मानी गलती –
कोंस्टस ने इस मामले ऑस्ट्रेलियाई चैनल ट्रिपल M पर कहा, वह (बुमराह) दिन का आखिरी ओवर डाल रहे थे। उस्मान और मैं बैटिंग के लिए तैयार होने में ज्यादा वक्त लेना चाह रहे थे। लेकिन गलती मेरी ही थी। यह क्रिकेट का हिस्सा है। बुमराह को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने उस्मान को अगली ही बॉल पर आउट कर दिया। क्या था विवाद?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल चल रहा था। बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग के लिए आए। बुमराह चाह रहे थे कि बिना समय गंवाए और ओवर फेंक लिए जाए। लेकिन ख्वाजा लगातार बैटिंग करने में वक्त लगा रहे थे। इस बीच कोंस्टस ने बुमराह को भड़काने के लिए कुछ कहा। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बीच में अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। हालांकि आखिरी बॉल पर बुमराह ने कमाल दिखाते हुए उस्मान ख्वाजा को स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 5 मैच में 32 विकेट लिए। मैदान पर चाहे कुछ भी हो मैं अपना बेस्ट परफॉरमेंस देता हूं
कोंस्टस ने कहा बुमराह शानदार बॉलर हैं। हमने सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया। मैदान पर चाहे कुछ भी हो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है मेरे आने से दूसरी टीम में कुछ घबराहट बनी हुई थी। श्रीलंका के खिलाफ खेल सकते हैं सैम
सैम कोंस्टस का भारत के खिलाफ अटैकिंग बैटिंग स्टाइल ने सभी को प्रभावित किया था। कोंस्टस के प्रदर्शन ने आगामी श्रीलंका दौरे की टीम में उनके शामिल होने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस पर उन्होंने कहा, मेरे को अभी तक नहीं पता कि मेरा चयन हुआ है या नहीं। मुझे लगता है कि हम अगले कुछ दिनों में पता लगेगा। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 29 जनवरी और 6 फरवरी को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका में ही खेलनी है। ———————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
गावस्कर बोले – रोहित-कोहली का टेस्ट फ्यूचर सिलेक्टर्स पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है की रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्रिकेटिंग भविष्य अब सिलेक्टर्स के हाथों में हैं। पिछले छह महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दोनों बल्लेबाजों की वजह से टीम के प्रदर्शन में कमी आई है। पढ़ें पूरी खबर…